Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsRobbery on Highway Safari Vehicle Thieves Steal 2 67 Lakhs from Poultry Farm Owner

अपडेट-बदमाशों ने फायरिंग कर पोल्ट्री फार्म मालिक से 2.67 लाख लूटे

Gorakhpur News - गोरखपुर-संतकबीरनगर जिले के सीमा विवाद में रात भर उलझी रही पुलिसगोरखपुर-संतकबीरनगर जिले के सीमा विवाद में रात भर उलझी रही पुलिस शुक्रवार को खलीलाबाद को

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 28 Dec 2024 02:55 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर-संतकबीरनगर जिले के बार्डर पर कसरवल के पास सफारी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर पोल्ट्री फार्म मालिक से 2.67 लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर सहजनवां व संतकबीरनगर खलीलाबाद कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन घटना दो जिलों की सीमा के विवाद में पूरी रात फंसी रही। पीड़ित ने दोनों जिले के थाने पर मामले में कारवाई लिए तहरीर दी है। सहजनवां पुलिस ने सीडीआर आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि संतकबीरनगर जिले की पुलिस को लगा कि उनके क्षेत्र का ही मामला है तब शुक्रवार को खलीलाबाद कोतवाली में लूट का केस दर्ज कर सफारी सवार बदमाशों की तलाश में संतकबीरनगर की एसओजी लखनऊ के लिए रवाना हो गई है।

आदित्य पोल्ट्री फर्म बस्ती से पिकअप चालक सूरज मुर्गा को लेकर हाटा कुशीनगर गया था। उसके साथ एक मजदूर शम्भु तथा पोल्ट्री फार्म के मालिक बस्ती जिले के चैनपुरवा निवासी आदित्य उर्फ वैभव शुक्ल भी थे। तीनों रुपया कलेक्शन कर घर के लिए निकले थे। पीड़ित के अनुसार, गुरुवार देर रात कसरवल के पास एक ढाबे पर रुक कर भोजन किया। उसके बाद बस्ती जाने के लिए निकले। आरोप है कि पीछा करते आ रहे सफारी सवार बदमाशों ने कसरवल से आगे आमी नदी के पुल पर पिकअप पर फायरिंग किया। इस पर चालक ने पिकअप रोक दिया। इसके बाद फार्म मालिक के पास रखे 2.67 लाख रुपये लूटकर बदमाश धमकाते हुए फरार हो गए। पीड़ित पहले संतकबीरनगर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा, पर उसे घटनास्थल सहजनवां थाने का बताकर वहां भेज दिया गया।

उधर, लूट की सूचना पर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह, थाना प्रभारी सहजनवां ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। संतकबीरनगर खलीलाबाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन सीमा विवाद को लेकर देर शाम तक पीड़ित दो जिलों के थानों पर घूमता रहा। बाद में खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने सफारी सवार बदमाशों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

बोले एसपी सिटी

लूट की घटना संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई है। केस दर्ज कर वहां की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। एसओजी संतकबीनगर घटना के खुलासे में लगी है।

- अभिनव त्यागी, प्रभारी एसएसपी गोरखपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें