Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरRoad Safety Training Program Held in Gorakhpur Helmet and Seatbelt Awareness

ट्रैफिक व्यवस्था में हो दिक्कत तो हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना

गोरखपुर, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सड़क सुरक्षा विषय पर यातायात

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Sep 2024 03:44 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सड़क सुरक्षा विषय पर यातायात प्रशिक्षण कार्यकम आयोजित किया गया, जिसमें दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई। यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। लोगों को यातायात हेल्पलाइन नंबर 8081208567 के बारे में भी बताया गया।

उधर, यातायात पुलिस की ओर से पैडलेगंज से देवरिया बाईपास तिराहा तक सिक्सलेन रोड पर बुधवार को सघन अभियान चलाया गया। इसमें अतिक्रमण हटवाने के साथ लोगों को चेतावनी दी गई। नो पार्किंग जोन में खड़े 27 वाहनों का पुलिस ने चालान किया। जबकि सात वाहनों को सीज किया गया। कार बाजार की कारों को सड़क से हटवाने के साथ पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।

शहर के भीतर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 510 वाहनों का चालान एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओ में करते हुए पुलिस ने जुर्माना वसूल किया। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख