Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsRising Diesel Theft from Trucks in Gorakhpur Causes Financial Loss to Owners

ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ीं, एसएसपी से की शिकायत

Gorakhpur News - गोरखपुर में ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे मोटर मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। शातिर गैंग रात्रि के समय टंकी तोड़कर 100 से 200 लीटर डीजल चुरा रहे हैं। यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 25 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ीं, एसएसपी से की शिकायत

गोरखपुर, निज संवाददाता। जनपद में ट्रकों की टंकी से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे मोटर मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाघागाड़ा, कौड़ीराम, गगहा, मोतीराम अड्डा, खजनी, रामनगर, करजहां सहित कई क्षेत्रों में रात्रि के समय शातिर ट्रकों की डीजल टंकी तोड़कर पाइप के जरिए 100 से 200 लीटर डीजल चोरी कर लेते हैं। यह कार्य एक संगठित गैंग द्वारा किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री आरपी सिंह, उदय प्रताप सिंह, दीपक जायसवाल, दिलीप अग्रहरि, कुलदीप सिंह और विनोद दुबे शामिल थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करने की मांग की, ताकि ट्रक मालिकों को राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें