24 करोड़ से एमएमएमयूटी के जर्जर चार छात्रावासों का होगा जीर्णोद्धार, बिल्डिंग वर्क्स कमेटी का निर्णय
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 50 साल पुराने जर्जर छात्रावासों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिल गई है। इस पर 23.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड की मंजूरी...
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जर्जर हो चुके 50 साल से भी अधिक पुराने छात्रावासों के दिन बहुरेंगे। बिल्डिंग वर्क्स कमेटी ने इनके जीर्णोद्धार को स्वीकृति दे दी। जीर्णोद्धार पर कुल 23 करोड़ 65 लाख रुपये खर्च होंगे। अब 14 को वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड की मंजूरी के बाद जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगा।
एमएमएमयूटी के विश्वेश्वरैया, टैगोर, रमन और सुभाष छात्रावास करीब 50 साल से भी अधिक पुराने हैं। कई वर्षों से मेंटिनेंस का कार्य नहीं होने के कारण ये चारों ही छात्रावास जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। बरसात के समय इन छात्रावासों में रहने वाले छात्रों की हालत और खराब हो जाती थी। बीते 28 सितंबर को ही बारिश का पानी छत से सीधा विस्तरों पर टपकने और लटकते छज्जे का वीडियो और फोटो वायरल हुआ था। छात्रावासी लगातार दुर्घटना की आशंका जता रहे थे। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक समिति गठित की थी। साथ ही जीर्णोद्धार पर आने वाले खर्च का भी स्टीमेट कार्यदायी संस्थाओं से मांगा गया था।
कुलपति प्रो. जेपी सैनी की अध्यक्षता में हुई बिल्डिंग वर्क्स कमेटी की बैठक में समिति की रिपोर्ट और कार्यदायी संस्था का स्टीमेट रखा गया। इसे मंजूरी दे दी गई। जीर्णोद्धार के तहत सिविल और इलेक्ट्रिकल वर्क होंगे। पूरी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार होगा। सभी छात्रावासों के लिए अलग-अलग पैनल लगेगा, ताकि एक जगह दिक्कत आने पर सभी की बिजली न काटनी पड़े।
अगले सत्र में चमकते दिखेंगे छात्रावास
इन चारों छात्रावासों में शुरुआती चरण में बाहरी काम होंगे, ताकि छात्र प्रभावित न हों। बाहरी काम पूरा होने के बाद कमरों के अंदर काम होंगे। इसके लिए कुछ-कुछ कमरों से छात्रों को कुछ दिनों के लिए दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। जुलाई 2025 से पहले पूरा काम करा लेने का लक्ष्य है।
1600 छात्र रहते हैं इन चार छात्रावासों में
विश्वेश्वरैया और टैगौर छात्रावास प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए है। इनमें 300-300 छात्र रहते हैं। रमन और सुभाष छात्रावासों की संख्या 500-500 की है। विश्वविद्यालय में कुल 12 छात्रावास हैं। इनमें सात पुरुष और पांच महिला छात्रावास हैं। छात्रावासों में करीब 3300 विद्यार्थी रहते हैं।
बोले कुलपति
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो जय प्रकाश सैनी ने बताया कि बिल्डिंग वर्क्स कमेटी की बैठक में जर्जर हो चुके चार छात्रावासों के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया। जीर्णोद्धार में कुल 23.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कमेटी के निर्णय को 14 अक्तूबर को आयोजित वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।