नाला निर्माण और पार्क को लेकर जीडीए वीसी से मिले नागरिक
गोरखपुर के बुद्ध विहार पार्ट बी और सी के नागरिकों ने जीडीए सचिव और उपाध्यक्ष से मुलाकात कर पार्क की जीर्ण स्थिति और नाला निर्माण की समस्याओं को उठाया। नागरिकों ने पार्क के जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तारामंडल क्षेत्र में जीडीए की ओर से विकसित बुद्ध विहार पार्ट बी और सी के नागरिकों ने जीडीए सचिव और उपाध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा। नागरिकों ने खस्ताहाल पार्क को ठीक कराने के साथ ही मानक के विपरीत हो रहे नाला निर्माण को लेकर मांग पत्र सौंपा है।
उपाध्यक्ष से मिलकर नागरिकों ने बताया कि बुद्ध विहार में पार्ट सी में पीडब्ल्यूडी की ओर से केबिल तार के लिए डक्ट एवं ड्रेनेज के लिए नाला का निर्माण हो रहा है। दोनों के बीच में लगभग चार फ़ीट का गैप आ रहा है। चार फीट का अंतर होने से सर्विस रोड की चौड़ाई कम हो गई है। नागरिकों ने उपाध्यक्ष से निरीक्षण कर समस्या के समाधान की मांग की है। इसी क्रम में नागरिकों ने कहा कि देवरिया बाईपास पर बुद्ध बिहार पार्ट बी में प्राधिकरण का पार्क जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। पार्क की बाउंड्री टूटने से यह पशुओं के लिए चारागाह बना हुआ है।
पार्क में लाइट की व्यवस्था नहीं होने से रात में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। नागरिकों ने पार्क का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है। इस दौरान रोहित सिंह, आनंद कुमार पांडेय, अनीता सिंह, विनोद कुमार, आशुतोष आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।