Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरResidents of Buddha Vihar Demand Repairs and Solutions from GDA Officials

नाला निर्माण और पार्क को लेकर जीडीए वीसी से मिले नागरिक

गोरखपुर के बुद्ध विहार पार्ट बी और सी के नागरिकों ने जीडीए सचिव और उपाध्यक्ष से मुलाकात कर पार्क की जीर्ण स्थिति और नाला निर्माण की समस्याओं को उठाया। नागरिकों ने पार्क के जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 12 Nov 2024 05:51 PM
share Share

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तारामंडल क्षेत्र में जीडीए की ओर से विकसित बुद्ध विहार पार्ट बी और सी के नागरिकों ने जीडीए सचिव और उपाध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा। नागरिकों ने खस्ताहाल पार्क को ठीक कराने के साथ ही मानक के विपरीत हो रहे नाला निर्माण को लेकर मांग पत्र सौंपा है।

उपाध्यक्ष से मिलकर नागरिकों ने बताया कि बुद्ध विहार में पार्ट सी में पीडब्ल्यूडी की ओर से केबिल तार के लिए डक्ट एवं ड्रेनेज के लिए नाला का निर्माण हो रहा है। दोनों के बीच में लगभग चार फ़ीट का गैप आ रहा है। चार फीट का अंतर होने से सर्विस रोड की चौड़ाई कम हो गई है। नागरिकों ने उपाध्यक्ष से निरीक्षण कर समस्या के समाधान की मांग की है। इसी क्रम में नागरिकों ने कहा कि देवरिया बाईपास पर बुद्ध बिहार पार्ट बी में प्राधिकरण का पार्क जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। पार्क की बाउंड्री टूटने से यह पशुओं के लिए चारागाह बना हुआ है।

पार्क में लाइट की व्यवस्था नहीं होने से रात में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। नागरिकों ने पार्क का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है। इस दौरान रोहित सिंह, आनंद कुमार पांडेय, अनीता सिंह, विनोद कुमार, आशुतोष आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें