Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरRegistration Issues on Samarth Portal Affecting Students of Gorakhpur University

सर्वर डाउन, 65 हजार विद्यार्थी अब भी समर्थ पर पंजीकृत नहीं

गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण एक समस्या बन गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 नवंबर है, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण 65,000 विद्यार्थी अब भी पंजीकृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 14 Nov 2024 08:59 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। समर्थ पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 नवम्बर निर्धारित है।

इससे पहले 12 की शाम से ही सर्वर डाउन चल रहा है। इसके कारण कुल पंजीकृत 2.65 लाख विद्यार्थियों में से करीब 65 हजार विद्यार्थी अब भी पंजीकृत नहीं हो सके हैं। डीडीयू प्रशासन फिर तिथि विस्तारित करने पर विचार कर रहा है। परीक्षाएं भी अब 25 की बजाय 28 नवम्बर से हो सकती हैं।

शासन के निर्देशानुसार डीडीयू और कॉलेजों के सभी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार के पोर्टल ‘समर्थ पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। डीडीयू में इसे लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है। हाल के दिनों में कई बार तिथि भी विस्तारित की गई लेकिन अलग-अलग वजहों से यह समस्या बनी हुई है। इसे लेकर बुधवार को भी छात्र-छात्राओं से लेकर कॉलेजों के कर्मचारी तक परेशान दिखे। परीक्षाओं की तिथि नजदीक आने के साथ ही छात्रों की धड़कनें भी तेज हो रही हैं। छात्र इस बात से परेशान हैं कि वे परीक्षा की तैयारी करें या समर्थ पर पंजीकरण के लिए दौड़ लगाएं।

28 से परीक्षा के लिए तैयार हो रहा टाइम-टेबल

सूत्रों के मुताबिक विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 28 नवम्बर से कराने की तैयारी है। उसी हिसाब से समय-सारिणी तैयार की जा रही है। राजभवन से पटेल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम 25 नवम्बर तक चलेगा। इसके बाद 26 और 27 को भी कई कार्यक्रम हैं। इसे देखते हुए 28 नवम्बर से परीक्षाएं शुरू होंगी।

बोलीं कुलपति

कॉलेजों की मांग थी कि कौन-कौन बच्चे पंजीकृत हो गए हैं, ये कॉलेज देख सकें। यह सुविधा आज शुरू कर दी गई। कल पंजीकरण में और तेजी आएगी। परीक्षा की समय-सारिणी तैयार की जा रही है। एक-दो दिन में समय-सारिणी जारी कर दी जाएगी।

- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें