एम्स में रजिस्ट्रेशन: 6 जिलों से पहुंच रहे मरीज
पूर्वांचलवासियों में एम्स के लिए क्रेज बढ़ता जा रहा है। गोरखपुर के अलावा दूसरे जिलों से भी मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंच रहे हैं। बुधवार को करीब दो हजार लोग रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे। जिनमें...
पूर्वांचलवासियों में एम्स के लिए क्रेज बढ़ता जा रहा है। गोरखपुर के अलावा दूसरे जिलों से भी मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंच रहे हैं। बुधवार को करीब दो हजार लोग रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे। जिनमें सिर्फ 350 मरीजों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका।
रविवार से शुरू हुए एम्स में रजिस्ट्रेशन और इलाज के मरीजों की कतार सुबह से ही लगनी शुरू हो जा रही है। बुधवार को सुबह छह बजे से ही एम्स के गेट पर मरीजों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। सुबह आठ बजे रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर दो सौ से अधिक मरीज कतार में लग गए। एम्स में इलाज के लिए महानगरवासियों के अलावा दूसरे जिलों से भी मरीजों का आना शुरू हो गया है। बुधवार को गोरखपुर व बस्ती मंडल के सभी जिलों से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचे। इन मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी रजिस्ट्रेशन कराने में ही हुई।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से नहीं घटी कतार
एम्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो गया है। इसके लिए लोग एम्स की वेवसाइट aiimsgorakhpur.in पर क्लिक कर मरीज का रजिस्ट्रेशन कर सकते है। हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद भी एम्स के बाहर मरीजों की कतार कम होती नजर नहीं आ रही है।
चल रही है 10 विभागों की ओपीडी
एम्स में 10 विभागों की ओपीडी शुरू हुई है। यह ओपीडी सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी। इसमें मेडिसिन, जनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बालरोग, नाक-कान-गला रोग, नेत्ररोग, दंतरोग, हड्डी रोग, चर्म रोग और मानसिक रोग की ओपीडी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।