Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsRegional Manager Attacked Over Rs 3 Lakh Debt in Campierganj

बकाया रुपया मांगने पर रीजनल मैनेजर को पीटा, केस दर्ज

Gorakhpur News - कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद।कैंपियरगंज क्षेत्र के सोनम इंटरप्राइजेज के मालिक पर बकाया तीन लाख रूपये मांगने पर मारने पीटने और जान से मारने की धमकी दे

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 27 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ स्थित एक कंपनी के रीजनल मार्केटिंग मैनेजर ने कैंपियरगंज क्षेत्र के सोनम इंटरप्राइजेज के मालिक पर बकाया तीन लाख रुपये मांगने पर मारने-पीटने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया।

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जिले के रामनगर धौरहरा बरही खुर्द निवासी मानसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे सुनील केमिकल कंपनी इण्डस्ट्रीज लखनऊ में रीजनल मार्केटिंग मैनेजर के पद पर तैनात हैं। कैंपियरगंज के सोनम इंटरप्राइजेज के मालिक संदीप कुमार उनकी कंपनी से लगभग तीन लाख रुपये का माल लेकर बेच दिए और पैसा नहीं दे रहे हैं।

गुरुवार को अपने सहयोगी शिवम दूबे के साथ पैसा मांगने गया तो संदीप कुमार गाली गलौज करने लगे। वापस लौटते समय भौराबारी जंगल में आरोपी घेरकर मारने लगे। किसी तरह जान बचाकर भागे और थाने पहुंचकर जानकारी दी। इस संबंध में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें