गौरीबाजार की बंद चीनी मिल के खिलाफ आरसी जारी
देवरिया के गौरीबाजार बंद चीनी मिल पर श्रमिकों के बकाया की वसूली के लिए प्रशासन ने शनिवार को आरसी जारी कर दी। प्रशासन ने मिल गेट पर नोटिस चस्पा किया है। श्रमिकों के 14.73 करोड़ बकाया भुगतान के...
देवरिया के गौरीबाजार बंद चीनी मिल पर श्रमिकों के बकाया की वसूली के लिए प्रशासन ने शनिवार को आरसी जारी कर दी। प्रशासन ने मिल गेट पर नोटिस चस्पा किया है। श्रमिकों के 14.73 करोड़ बकाया भुगतान के लिए ब्रिटिश इंडिया कार्पोरेशन लि. कानपुर को 15 दिन का समय दिया है।
देवरिया सदर तहसील प्रशासन के तरफ से शनिवार को गौरीबाजार बंद चीनी मिल गेट पर आरसी का नोटिस चस्पा किया गया। नोटिस में सुगर वर्क्स लि.गौरीबाजार के प्रमोटर ब्रिटिश इंडिया कार्पोरेशन लि. को श्रमिकों के बकाया भुगतान के लिए कहा गया है। श्रमिकों के 14.73 करोड़ बकाया भुगतान के लिए बीआईसी को पन्द्रह दिन का समय मिला है। सन् 1995-96 में चीनी मिल बंद हो जाने के बाद से ही श्रमिक व गन्ना किसान बकाया भुगतान के लिए संघर्ष कर रहे। इसके लिए श्रमिक कई बार हाईकोर्ट भी गए।
श्रमिक श्रृंगी प्रसाद, सहाबुद्दीन, बलभद्र व अन्य श्रमिकों की याचिका पर कोर्ट के 18 अप्रैल 2017 को भुगतान का आदेश दिया था।इसके अनुपालन में उप श्रम आयुक्त ने कई बार वसूली की नोटिस जारी की। इसके बाद भी भुगतान नही हुआ।आरसी जारी होने पर गौरीबाजार बंद चीनी मिल के 750 श्रमिकों में एकबार फिर बकाया भुगतान की आशा जगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।