ओवरब्रिज के दोनों ओर कट बनाने की मांग
Gorakhpur News - कैम्पियरगंज में सोनौली हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान अलेनाबाद और रामचौरा के निवासियों ने सांसद रवि किशन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हाईवे पर चढ़ने, उतरने और यूटर्न के लिए कट बनाने की मांग की। ग्रामीणों का...

कैम्पियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज में सोनौली हाई वे सड़क चौड़ीकरण के मामले में अलेनाबाद तथा रामचौरा के लोगों ने सोमवार को सांसद रवि किशन को ज्ञापन सौंपकर ओवरब्रिज के दोनों किनारों पर हाइवे पर चढ़ने व उतरने तथा यूटर्न के लिए हाइवे में कट बनाने की मांग की ताकि लोगों को हाईवे से जुड़ने में आसानी हो। ग्रामीण ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण होने से काफी खुश व उत्साहित है कि अब आवागमन के लिए चौड़ी व बेहतर सड़क मिल रही है,परंतु ग्रामसभा अलेनाबाद व रामचौरा के बीच बने ओवरब्रिज के दोनों किनारों पर बगल के लिंक रोड से हाइवे पर चढ़ने व उतरने के लिए हाइवे में कट न होने से हाइवे पर चढ़ने व उतरने तथा यूटर्न लेने में काफी समस्या हो रही है, क्योंकि नए हाइवे में मुहम्मदपुर के बाद सीधे कैम्पियरगंज में कट बना हुआ है बीच में कहीं कोई कट नहीं है।
जिससे ग्रामवासियों को हाइवे का लाभ लेने के लिए लम्बी दूरी तक विपरीत दिशा में जाना पड़ रहा है। दोनों ग्राम सभाओं में एम्बुलेंस,स्कूली वाहन तथा दूर से आने वाले अनजान लोगों व ग्रामसभा के कामकाजी मजदूर व नौकरी पेशा वाले लोगों को प्रतिदिन काफी असुविधा का सामना करना पड रहा है। तथा जल्दीबाजी में उल्टी दिशा से आने जाने से कभी भी किसी के भी साथ कोई भी अनहोनी और सड़क दुर्घटना होने कि आशंका बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।