गोरखपुर में लुट गए रसगुल्ले, लुटेरों ने दुकानदार के साथ किया ये सलूक
नगदी और गहने लूटे जाने की घटना तो वैसे आये दिन होती ही रहती है, लेकिन खजनी में गुरुवार की शाम हुई रसगुल्ले की लूट ने अब पुलिस को सकते में डाल दिया है। पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को तहरीर देकर मनबढ़ों...
नगदी और गहने लूटे जाने की घटना तो वैसे आये दिन होती ही रहती है, लेकिन खजनी में गुरुवार की शाम हुई रसगुल्ले की लूट ने अब पुलिस को सकते में डाल दिया है। पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को तहरीर देकर मनबढ़ों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मनबढ़ों पर दुकान में तोड़-फोड़ करने व नकदी भी लूटने का आरोप है।
खजनी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव निवासी लक्ष्मी मोदनवाल खजनी कस्बे में मिष्ठान की अपनी दुकान चलाते हैं। व्यवसायी संघ के वह प्रतिनिधि भी हैं। पीड़ित लक्ष्मी मोदनवाल के मुताबिक गुरुवार की शाम उनके गांव के ही रहनेवाले शशांक अपनी पत्नी के साथ जलपान करने उनकी दुकान में आये थे।
जलपान करने के बाद शशांक ने पैसे के लेन-देन को लेकर उन्हें भला-बुरा कहा और चले गये। आरोप है कि कुछ देर बाद शशांक अपने कुछ सहयोगियों संग फिर दुकान पर पहुंचे और तोड़-फोड़ करने के बाद उनके 3 किग्रा. रसगुल्ले व 300 रुपये लूटकर मौके से फरार हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।