Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरRare Disease Case Presented at 48th ISP National Conference by AIIMS Gorakhpur

गोवा में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में एम्स ने दुर्लभ बीमारी की प्रस्तुति की

गोरखपुर के एम्स के दंत रोग विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. श्रीनिवास टीएस ने गोवा में 48वें आईएसपी राष्ट्रीय सम्मेलन में जिंजिवल लेयोमायोमेटस हैमार्टोमा (एलएच) पर एक पेपर प्रस्तुत किया। यह बीमारी बहुत ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 27 Oct 2024 08:58 PM
share Share

गोरखपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के दंत रोग विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. श्रीनिवास टीएस ने हाल ही में गोवा 16 से 18 अक्तूबर के गोल के प्रतिष्ठित 48वें आईएसपी राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। डॉ. श्रीनिवास ने जिंजिवल लेयोमायोमेटस हैमार्टोमा (एलएच) का पेपर प्रस्तुत किया। बताया कि यह बेहद दुर्लभ बीमारी है। दुनिया में केवल 43 मामले दर्ज किए गए। जबकि, भारत में केवल तीन मामले अब मिले हैं। वहीं, वयस्कों में यह पहला मामला था। एम्स के डॉक्टरों ने मरीज की सर्जरी कर जान बचाई है। एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि एम्स गोरखपुर के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। एम्स चिकित्सा के साथ शोध और अनुसंधान में सबसे आगे है। इसके लिए दंत रोग विभाग की टीम बधाई का पात्र है। मरीज के इलाज और केस में मदद के लिए डॉ. दीपांशु कुमार और डॉ. दिव्या सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें