कुशीनगर के टॉपर सचिन के नाम पर सड़क बनवाएंगे रामकोला विधायक
इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग से कुशीनगर जिला टॉप करने वाले सचिन कसौधन के नाम पर रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क बनवाने की घोषणा की। सचिन के टॉप करने की...
इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग से कुशीनगर जिला टॉप करने वाले सचिन कसौधन के नाम पर रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क बनवाने की घोषणा की। सचिन के टॉप करने की सूचना पर सोमवार को विधायक कप्तानगंज के चांदनी चौक स्थित सचिन के पिता की झोपड़ी में संचालित चाय की दुकान में पहुंचकर सचिन का सम्मान किया। सचिन सच्चिदानंद इंटर कालेज कप्तानगंज का छात्र है।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सचिन ने समाज में को संदेश दिया है कि विद्या उसी की होती है, जो इसे पूरे मनोयोग से ग्रहण करता है। पिता की कैंटीन में कप-प्लेट साफ करते हुए पढ़ाई करना और जिले में अव्वल आना मामूली बात नहीं है। सचिन की प्रतिभा को सलाम करते हैं। उम्मीद करते हैं कि सचिन आगे चलकर निश्चित रूप से आईएएस बनेगा और क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन करेगा। विधायक ने सचिन के पिता प्रह्लाद कसौधन समेत भाइयों को आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शासन से सम्मान दिलाने का प्रयास करेंगे।
विधायक ने सचिन को डायरी, पेन, अच्छी किताबें तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली सड़कों में से एक का नाम सचिन के नाम से रखा जाएगा। इसका उद्देश्य यही है कि अन्य बच्चे सचिन से प्रेरणा लें और आगे बढ़ें। वहीं सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी सचिन को बधाई देने के लिए शुभचिंतकों की भीड़ लगी रही। सचिन को उपनगर के जेपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सचिन की कक्षा एक से हाईस्कूल तक की शिक्षा जेपी इंटर कॉलेज में ही हुई है। श्रीराम प्रसाद ने कहा कि सचिन शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि का मेधावी छात्र रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।