गड़ौरा को मिला रामकोला मिल का क्रय केन्द्र तो ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
कुशीनगर के विशुनपुरा क्षेत्र के गन्ना क्रय केन्द्र अकबरपुर को रामकोला पंजाब चीनी मिल की जगह गड़ौरा-महराजगंज मिल को आवंटित किए जाने से गन्ना किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को क्रय केन्द्र बदले...
कुशीनगर के विशुनपुरा क्षेत्र के गन्ना क्रय केन्द्र अकबरपुर को रामकोला पंजाब चीनी मिल की जगह गड़ौरा-महराजगंज मिल को आवंटित किए जाने से गन्ना किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को क्रय केन्द्र बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने पडरौना-बलकुड़िया मार्ग जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग किसी भी कीमत पर गड़ौरा मिल को गन्ना न देने पर अड़े हुए हैं।
बीते कई वर्षों से रामकोला पंजाब चीनी मिल का गन्ना क्रय केन्द्र अकबरपुर ए के नाम से संचालित होता आ रहा है। लेकिन इस वर्ष के लिए अकबरपुर ए सेंटर गड़ौरा मिल के लिए आवंटित कर दिया गया। जबकि इस वर्ष भी यहां रामकोला पंजाब मिल का कांटा गिरा हुआ है। वहीं बगल में गड़ौरा मिल का कांटा लग गया है। अकबरपुर क्रय केंद्र के अन्तर्गत विन्दलछपरा, तेजवलिया, कुदौना, करमैनी सहित अकबरपुर के किसान अपना गन्ना रामकोला पंजाब मिल को देते आए हैं। एक पखवारा पूर्व किसानों को जब पता चला कि बिना उनकी सहमति के यह केन्द्र गड़ौरा मिल को आवंटित कर दिया गया है, तो लोगों ने जनसुनवाई के माध्यम से गन्ना आयुक्त, मुख्यमंत्री सहित गन्ना विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्रक देकर गड़ौरा मिल को गन्ना न देने की अपनी मांग रखी। लेकिन जब इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई और शनिवार की शाम अचानक रामकोला पंजाब चीनी मिल का सेंटर उठने लगा तो गन्ना किसान आक्रोशित हो गए। इससे नाराज लोग रविवार दोपहर पडरौना-बलकुड़िया मार्ग पर पहुंच गए और सीताराम कुशवाहा के नेतृत्व में सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि जब तक दुबारा रामकोला मिल को केन्द्र आवंटित नहीं किया जाता वे गड़ौरा के केन्द्र पर गन्ने की आपूर्ति किसी कीमत पर नहीं करेंगे। घंटों आंदोलन के बाद भी मौके पर कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा था। किसानों ने ऐलान किया है कि अगर 12 घंटे के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।