राम कथा में जनकपुर प्रसंग और राम विवाह का किया वर्णन
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और प्रताप सभागार फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान
गोरखपुर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और प्रताप सभागार फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को चौथे दिन आयोजित श्री राम कथा में कथा वाचक रघुवंश हिंदू ने जनकपुर प्रसंग और राम विवाह का वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि जब राम और लक्ष्मण विदेहराज जनक के समक्ष पहुंचे, तो जनक अपनी ब्रह्म स्थिति को छोड़कर राम के साकार रूप में लीन हो गए। जनकपुर के निवासी राम और लक्ष्मण के तेज से प्रभावित होकर उनकी भक्ति में डूब गए। कथा में यह बताया गया कि हमें राम की तरह सरल और सर्वप्रिय बनना चाहिए, ताकि समाज हमारे सुख-दुख की परवाह करे। कथा में शिव धनुष तोड़ने के प्रसंग का भी वर्णन हुआ। रघुवंश हिंदू ने बताया कि धनुष टूटने से क्रोधित परशुराम का संशय राम ने अपने पराक्रम से दूर किया।
इसके बाद राम और सीता, भारत और मांडवी, लक्ष्मण और उर्मिला, तथा शत्रुघ्न और श्रुतिकीर्ति का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर रामदेव सिंह, राधेश्याम चंद, इंद्रजीत सिंह चंदेल, विजय बहादुर सिंह, दिलीप शाही, अभय सिंह चंदेल और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।