एम्स पहुंचे राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल, मरीजों से पूछा कैसे हो रहा इलाज
राज्यसभा सांसद व पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल सोमवार को एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे। वह डाक्टरों से मिले, मरीजों से इलाज के बाबत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एम्स में...
राज्यसभा सांसद व पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल सोमवार को एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे। वह डाक्टरों से मिले, मरीजों से इलाज के बाबत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एम्स में रजिस्ट्रेशन भी कराया।
राज्यसभा सांसद सोमवार को एनाटॉमी विभाग पहुंचे। यहां उन्होंने शिक्षकों से मुलाकात की और एमबीबीएस छात्रों के पढ़ाई के सम्बन्ध में जानकारी ली। परीक्षा के कारण एमबीबीएस छात्र नहीं मिल सके। इसके बाद वह फिजियोलाजी विभाग पहुंचे। वहां डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि एमबीबीएस छात्रों को बीपी और पल्स रेट की जानकारी दी जा रही है। इसके बादवह बायोकेमेस्ट्री विभाग पहुंचे। जहां मौजूद डॉ. इंदू सक्सेना ने बताया कि यहां खून एवं पेशाब जांच का तरीका सिखाया जा रहा है।
ओपीडी पहुंचे सांसद, कराया रजिस्ट्रेशन
सांसद ओपीडी ब्लॉक भी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ओपीडी काउंटर पर एम्स पंजीकरण कार्ड बनवाया। इसके बाद वह मेडिसिन विभाग, दंत चिकित्सा विभाग, मनोचिकित्सा विभाग, हड्डी रोग विभाग का निरीक्षण किया। प्रत्येक विभाग में डॉक्टर अपने चेंबर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते मिले। उन्होंने डाक्टरों से परिचय लिया और मरीजों से उनकी खैरियत पूछी। निरीक्षण के बाद उन्होंने एम्स में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा सत्र के संचालन पर संतोष जताया। एम्स प्रबंधन ने उन्हें बताया कि जून 2019 तक 300 बेड का अस्पताल शुरू हो जाएगा। अस्पताल में 14 ऑपरेशन थियेटर भी होंगे, जिनमें माइनर सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी डायरेक्टर अश्वनी माहोर, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रवीन उपाध्याय, डॉ. गौरव गुप्ता, ओपीडी प्रभारी अश्वनी श्रीवास्तव मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद सांसद ने बताया कि एम्स बनने से न सिर्फ गोरखपुर बल्कि बिहार, नेपाल और पूरे पूर्वांचल के लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। यहां के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई नहीं भटकना होगा।
मरीजों से पूछा, कैसे मिल रहा इलाज
निरीक्षण के दौरान सांसद ने मरीजों से फीडबैक लिया। सबसे पहले वह जगरनाथपुर निवासी दयाशंकर लाल से बात की।
इसके बाद झारखंडी निवासी शोभा देवी ,कुशीनगर निवासी रामायण व प्रहलाद, बिहार निवासी कुबेरनाथ सिंह से इलाज का हाल पूछा। उन्होंने झंगहा बरहीं से आए तीमारदार जयराम मौर्य से भी जानकारी ली।
गोद में मासूम को लिए महिला ने सांसद से मांगी नौकरी
कुसम्ही बाजार। निरीक्षण के दौरान सांसद उस समय हतप्रभ रह गए जब गोद में दूधमुही बच्ची लिए महिला ने उनसे नौकरी मांग ली। कुशीनगर के रामकोला की रहने वाली सव्या सिंह ने सांसद को बताया कि बेटी पैदा होने के कारण पति ने घर से निकाल दिया है। अत्यंत गरीब हूं। नौकरी की तलाश में पिछले कई दिनों से एम्स में भटक रहीं हूं। सांसद ने एम्स प्रशासन को महिला की मदद करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।