Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरRaid on illegal places of Diesel petrol nearby Baitalpur in Deoria

VIDEO: देवरिया के बैतालपुर डिपो के पास डीजल-पेट्रोल के अवैध ठिकानों पर छापेमारी, 21 टीमें कर रही हैं कार्रवाई 

देवरिया के बैतालपुर तेल डिपो के पास डीजल-पेट्रोल के अवैध ठिकानों पर प्रशासन ने बुधवार को व्यापक पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई की। कुल 21 टीमें संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। कार्रवाई...

वरिष्‍ठ संवाददाता देवरिया Wed, 19 June 2019 03:15 PM
share Share

देवरिया के बैतालपुर तेल डिपो के पास डीजल-पेट्रोल के अवैध ठिकानों पर प्रशासन ने बुधवार को व्यापक पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई की। कुल 21 टीमें संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। कार्रवाई की भनक लगते ही तेल के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी में ड्रम व टैंकर से तेल निकालने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। 

बुधवार की सुबह करीब 10 बजे  बेहद गोपनीय तरीके से भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई। एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्र और सीओ वरुण मिश्र के नेतृत्व में गठित 21 टीमों ने एक साथ बैतालपुर डिपो के आसपास के मकानों में छापा मारा। पांच सदस्यों की प्रत्येक टीम में एक एसआई के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी भी हैं। एकाएक शुरू हुई छापेमारी से अवैध तेल के कारोबारी सकते में आ गए। छापेमारी होते देख कुछ कारोबारी डीजल नालों में भी बहा दिए। छापेमारी के दौरान एक मकान से दो सौ लीटर के 40 ड्रम में रखा तेल बरामद हुआ है। एक अन्य मकान में दो सौ लीटर डीजल मिला। कार्रवाई होते देख एक मकान में शामिल कुछ लोगों ने करीब दो सौ लीटर डीजल नाले में बहा दिया।

इस दौरान भारी मात्रा में ड्रम से डीजल निकालने का पाइप, टुल्लू पंप आदि बरामद हुआ है। कुछ मकानों में छापेमारी के दौरान मकान मालिक व पुलिस टीम से हल्की-फुल्की नोकझोंक भी हुई। कुछ जगह महिलाओं ने विरोध किया तो मौके पर मौजूद महिला पुलिस ने उन्हें काबू में कर लिया। इस दौरान एक मकान के गोदाम में छिपे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी। एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि तेल के अवैध कारोबारी की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। पूरी जांच के बाद इस धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एएसपी शिष्यपाल ने भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई का जायजा लिया। 

पहले भी मिल चुकी है तेल नकली कारोबार की शिकायतें 

बैतालपुर तेल डिपो के आसपास नकली तेल के कारोबार की शिकायतें पहले भी कई बार मिल चुकी हैं। परन्तु पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। जिस तरह से प्रशासन ने 21 टीमें बनाकर जांच शुरू कराई है उससे तेल के अवैध कारोबार से जुड़े बड़े रैकेट का खलासा होने की संभावना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें