Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsQuality Investigation of CC Road in Gorakhpur Cracks Found

अकोलही में बनी सीसी सड़क निर्माण की जांच

Gorakhpur News - गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। खोराबार इलाके के ग्राम सभा अकोलही ग्राम पंचायत की मोकातिल

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 23 Feb 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
अकोलही में बनी सीसी सड़क निर्माण की जांच

गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। खोराबार इलाके के ग्राम सभा अकोलही ग्राम पंचायत की मोकातिल के घर से करहिया सिवान निर्मित सीसी सड़क की जांच करने शनिवार को खंड विकास अधिकारी खोराबार आसिफ अखलाक ने अपनी टीम के साथ जांच की। तकरीबन 02 घंटे तक लम्बाई, चौड़ाई एवं निर्मित सड़क की गहराई की पैमाइश की गई। 210 मीटर लम्बाई एवं 03 मीटर चौड़ाई वाली सड़क 12 स्थानों पर क्रेक मिली। गहराई भी कहीं तीन इंच तो कहीं सात सेंटीमीटर मिली। 9.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस सड़क की गुणवत्ता पर पिछले काफी दिनों से वाल खड़े हो रहे थे।

जांच के दौरान जेई सुरेंद्र पाण्डेय, एडीओ पंचायत रवि कुमार, ब्लॉक टीए अनील कुमार, एपीओ अभिषेक पाण्डेय, सचिव दिप्ती मिश्रा एवं अन्य ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे। सड़क की गुणवत्ता पर दीपचंद यादव, परमेश्वर, शैलेश, श्रीराम, मंगल यादव, अक्षयबर नाथ यादव, रामू विश्वकर्मा, रामनिवास यादव, रमाशंकर यादव ने उप आयुक्त श्रम रोजगार मनरेगा, जिला विकास अधिकारी गोरखपुर, मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जांच की मांग की थी। खंड विकास अधिकारी खोराबार आसिफ अखलाक ने कहा कि सीसी सड़क का निर्माण मानक के अनुरुप हुआ है। कुछ स्थानों पर दरार मिली। जांच रिपोर्ट आने पर भुगतान पर निर्णय लिया जाएगा। गुणवत्ता में मिली कमियों के लिए संबंधित पर एक्शन होगा। उन्होंने कहा कि सड़क तीन मीटर पर काटी गई होती तो क्रेक नहीं बनता। हालांकि मौके पर कोई शिकायतकर्ता उपस्थित नहीं था। हालांकि शिकायतकर्ता का कहना था कि उसे सूचना नहीं थी। मांग किया कि जिले की टीम से जांच कराने की मांग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें