एम्स में एमबीबीएस छात्रा से छेड़खानी का आरोप, धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टर
Gorakhpur News - - एम्स के एक गार्ड पर नशे की हालत में बदसलूकी का आरोप, पुलिस ने
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता एमबीबीएस छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार की रात में जमकर हंगामा किया। एक गार्ड पर नशे की हालत में बदसलूकी का आरोप लगाते हुए छात्र धरने पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रात करीब 11 बजे पहुंची पुलिस ने समझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने पीड़िता को बुलाया तो छात्रों ने इनकार कर दिया। अब छात्रों से प्रार्थना पत्र मांगा गया है। उसी के आधार पर पुलिस केस दर्ज करेगी।
उधर, जूनियर डॉक्टरों के हंगामे की वजह से इमरजेंसी में अफरातफरी मच गई थी। कई तीमारदार भी डॉक्टरों के पास मरीजों के इलाज को लेकर पहुंच गए थे। सीनियर डॉक्टरों ने मरीजों को संभाला। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात में करीब 10.45 बजे एम्स में एमबीबीएस की एक छात्रा नर्स के साथ एक परिसर में ही एक विभाग में जा रही थी। आरोप है कि गेट नंबर चार के पास नशे में धुत गार्ड ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर कई जूनियर डॉक्टर एकत्र हो गए और फिर हंगामा करने लगे। कई छात्र एकजुट होने के बाद धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि आरोपित पर कार्रवाई की जाए। पहले तो एम्स के सीनियरों व प्रशासनिक अफसरों ने खुद ही मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर एम्स थानेदार संजय मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़िता से तहरीर देने की बात कही तो छात्र उग्र होने लगे। उनका कहना था कि उनकी शिकायत पर ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। फिर पुलिस ने उनसे ही प्रार्थना पत्र मांगा और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। करीब आधे घंटे तक छात्र धरने पर बैठ रहे, बाद में उन्हें समझाकर हटाया गया।
जूनियर डॉक्टर हुए एकजुट तो इमरजेंसी में परेशान हो गए मरीज
जूनियर डॉक्टर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए तो इमरजेंसी में मरीज के तीमारदार परेशान हो गए। क्योंकि उनके पीछे ही कई नर्स भी चली आई थी, जिससे इलाज प्रभावित होने लगा। हालांकि, इसकी जानकारी मिलते ही सीनियर डॉक्टर पहुंच गए थे और सबको जरूरी इलाज देने के साथ ही छात्रों को भी समझाते नजर आए।
बोले एसपी सिटी
एम्स में छेड़खानी का आरोप लगाते हुए छात्र धरने पर बैठ गए थे। उन्हें समझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। तहरीर व जांच के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी।
- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।