एचयूआरएल करा रहा चहारदीवारी निर्माण, स्थानीय लोगों ने उठाई रास्ता देने की मांग
Gorakhpur News - सरहरी (गोरखपुर) में एचयूआरएल द्वारा चहारदीवारी के निर्माण के चलते स्थानीय निवासियों ने रास्ता बंद होने पर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि इससे कॉलेजों और मोहल्लों में आवागमन प्रभावित होगा।...
सरहरी(गोरखपुर) हिन्दुस्तान संवाद। जंगल बेनी माधव नंबर दो, उर्वरक नगर निकट नकहा रेलवे क्रासिंग बरगदवां के आसपास एचयूआरएल की ओर से चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों का रास्ता बंद हो जाएगा। आवागमन के लिए सड़क देने की मांग को लेकर लोगों ने काम ठप कराते हुए प्रदर्शन किया। मेयर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान, विधायक महेंद्र पाल सिंह, एमएलसी देवेंद्र सिंह और गोरखनाथ मंदिर स्थित सीएम के कैंप कार्यालय में पहुंचकर लोगों ने मदद की गुहार लगाई। लोगों का कहना है कि इसकी जद में मोहल्लों के अलावा एक दर्जन कॉलेज भी आएंगे। लोगों का आना जाना बंद हो जाएगा। स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन पर नायब तहसीलदार और लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के लोगों के लिए आवागमन का एक मात्र मार्ग फर्टिलाइजर की तरफ जाने वाली सड़क ही है। इस मार्ग से बरगदवां गोरखनाथ, स्पोर्ट्स कॉलेज, बीआरडी मेडिकल कॉलेज की तरफ से लोग आते जाते हैं। कॉलोनी में करीब पांच हजार आबादी है। इसके अलावा इंटरमीडिएट कॉलेज, 04 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं परिषदीय प्राथमिक विद्यालय हैं। इसी कॉलोनी में जालान सरिया फैक्ट्री, धागा मिल सहित अन्य फैक्ट्रियां भी संचालित हैं। जिसमें सैकड़ों कर्मचारी काम करने के लिए आते और जाते हैं।
कॉलोनी से सटे भगवानपुर, लिलहवा टोला के लोगों के अलावा चुनाव के दौरान इसी क्षेत्र के स्कूलों में पोलिंग पार्टियां और पुलिस बल को ठहराया जाता है। बीते कुछ दिनों से चहारदीवारी बनवाई जा रही है। रास्ता बंद होने की सूचना से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि आने जाने के लिए 10 मीटर रास्ता देते हुए चहारदीवारी का निर्माण कराया जाए। लोगों की समस्या सामने आने पर नायब तहसीलदार और लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।