Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsProtest at Belghat Police station in Gorakhpur

हत्या का मुकदमा दर्ज करने को लेकर थाने का घेराव

Gorakhpur News - गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मसारी गांव के युवक की मौत में हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। हालांकि पुलिस इसे दुर्घटना मान...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरWed, 23 May 2018 01:18 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मसारी गांव के युवक की मौत में हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। हालांकि पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है।

बेलघाट थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया की रविवार की रात में ब्रह्मसारी गांव निवासी छोटेलाल की मौत हो गई थी। उन्हें करीब 12 बजे दुर्घटना की सूचना दी गई। तहरीर के आधार पर मंगलवार को मौके पर जांच करने से पता चला कि छोटेलाल जिस रास्ते घर जा रहा था वह रास्ता काफी सकरा था। गन्ना पेरने वाली मशीन पेड़ से टकरा गई थी। गांव के उमेश नामक व्यक्ति ने उसके घर फोन कर इसकी सूचना दी। इलाज के लिए ले जाते समय छोटेलाल की मौत हो गई।

थानाध्यक्ष ने कहा कि छोटेलाल के घरवालों ने दुर्घटना से मृत्यु होने की बात कहते हुए पोस्टमार्टम ना कराने की भी मांग की थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया था! मंगलवार को परिवारीजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बेलघाट थाने पर पहुंचे और 2 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने कि मांग करने लगे! थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें