प्रो.सुरेखा किशोर बनेंगी एम्स की कार्यकारी निदेशक, एक साल से चल रही थी कवायद
एम्स गोरखपुर में नई कार्यकारी निदेशक प्रो. सुरेखा किशोर होंगी। वह पहली पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक का पदभार संभालेंगी। उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका...
एम्स गोरखपुर में नई कार्यकारी निदेशक प्रो. सुरेखा किशोर होंगी। वह पहली पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक का पदभार संभालेंगी। उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका एलान किया। इसके साथ ही एम्स के निदेशक पद के लिए करीब एक साल से चल रही कवायद खत्म हो गई। अब तक एम्स जोधपुर के निदेशक प्रो. संजीव मिश्रा के पास एम्स गोरखपुर का चार्ज था।
केन्द्र सरकार के चयन समिति की मंजूरी के बाद बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के उप निदेशक निपुन गुप्ता ने छह एम्स के कार्यकारी निदेशक के चयन परिणाम का एलान किया। निदेशक के पद के लिए चयन प्रक्रिया पिछले वर्ष जुलाई से ही चल रही थी। इसके अलावा रायबरेली, भटिंडा, देवघर, कल्यानी और बीबीनगर में बने एम्स के भी कार्यकारी निदेशकों का चयन हो गया।
27 साल का है शैक्षणिक अनुभव
प्रो. सुरेखा किशोर एम्स ऋषिकेश में कम्यूनिटी फैमिली मेडिसिन में विभागध्यक्ष हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के वर्धा स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से एमबीबीएस और एमडी किया। वह पिछले 27 साल से देश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में बतौर शिक्षक कार्य किया है। उन्होंने शिशु और किशोरी स्वास्थ्य पर विशेष कार्य किया। वह एम्स ऋषिकेश में डीन एकेडमिक भी हैं।
मिलकर करेंगे काम
एम्स निदेशक पद पर चयन होने के बाद प्रो. सुरेखा किशोर ने कहा कि पूर्वांचल में कई प्रकार की जानलेवा बीमारियां हैं। इसे चुनौती के तौर पर ले रहीं हूं। इनके कारणों की तलाश और इलाज के उपाय की खोज एम्स के डॉक्टरों के साथ मिलकर की जाएगी। यह टीम वर्क है। अपनी टीम को साथ लेकर चलना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।