Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरprof ashok prasad become member of executive committee of aiims gorakhpur

प्रो.अशोक जे.प्रसाद बने एम्‍स के ए‍क्‍जीक्‍यूटिव बोर्ड के सदस्‍य

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के प्रपौत्र प्रो. अशोक जे. प्रसाद को एम्स के एक्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल किया गया है। डॉ. अशोक दुनिया के दस विद्वानों में गिने जाते हैं। वह...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Fri, 31 July 2020 09:08 PM
share Share

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के प्रपौत्र प्रो. अशोक जे. प्रसाद को एम्स के एक्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल किया गया है। डॉ. अशोक दुनिया के दस विद्वानों में गिने जाते हैं।

वह कैम्ब्रिज से हिस्‍ट्री ऑफ मेडिसिन में पीएचडी और हावर्ड से एलएलएम हैं। उन्‍होंने दुनिया के कई अन्‍य प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालयों से 19 से ज्‍यादा डिग्रियां हासिल की हैं। वह इन दिनों बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर रहते हैं। वह जिले के पहले डॉक्टर हैं जिन्हें एम्‍स बोर्ड में रखा गया है। बोर्ड की कमान एम्स दिल्ली के डॉ. अंबरीश मित्तल के हाथों में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें