यूपी बोर्ड का कंपार्टमेंट एग्जाम तीन अक्टूबर को, प्रैक्टिकल एग्जाम का प्रिंसिपल करेंगे आंंतरिक मूल्याकंन
यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की कंपार्टमेंट और अंक सुधार परीक्षा तीन अक्तूबर को राजकीय जुबिली और राजकीय एडी कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा 29 और 30 सितंबर को होगी। इस वर्ष से...
यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की कंपार्टमेंट और अंक सुधार परीक्षा तीन अक्तूबर को राजकीय जुबिली और राजकीय एडी कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा 29 और 30 सितंबर को होगी। इस वर्ष से 12 वीं के छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा की सुविधा शुरू की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा। बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में गृह विज्ञान विषय को छोड़कर शेष विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में होगी। गृह विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा एडी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में होगी। 10 वीं की कंपार्टमेंट और अंक सुधार परीक्षा 3 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में होगी।
परीक्षा में 271 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा में 402 छात्र-छात्रा पंजीकृत हैं। यह परीक्षा 3 अक्तूबर को एडी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में दोपहर (2 से 5) बजे तक होगी। उन्होंने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेशपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।