Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरPrepare a state-of-the-art rest house at junction booking from next week

जंक्शन पर अत्याधुनिक रेस्ट हाउस तैयार, अगले सप्ताह से बुकिंग

गोरखपुर जंक्शन पर यात्री जल्द ही होटल जैसे अत्याधुनिक कमरे बुक करा सकेंगे। एक साल से बन रहा नया रेस्ट हाऊस तैयार हो चुका है। पर्दे, पंखे और एसी लगाने का काम चल रहा है। आईआरसीटीसी अगले सप्ताह से...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरMon, 22 July 2019 05:26 AM
share Share

गोरखपुर जंक्शन पर यात्री जल्द ही होटल जैसे अत्याधुनिक कमरे बुक करा सकेंगे। एक साल से बन रहा नया रेस्ट हाऊस तैयार हो चुका है। पर्दे, पंखे और एसी लगाने का काम चल रहा है। आईआरसीटीसी अगले सप्ताह से बुकिंग शुरू कर देगा।

हालांकि अभी कमरों के किराए का निर्धारण नहीं हो सका है। अगले दो से तीन दिन में किराया भी तय कर दिया जाएगा। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि रिटायरिंग रूम और डारमेट्री पूरी तरह से वातानुकूलित हैं ऐसे में पहले की अपेक्षा किराया कुछ अधिक होगा। कमरों में इंटरकॉम टेलीफोन भी लगेंगे। यात्री फोन कर पेंट्री से नाश्ता-भोजन और चाय मंगा सकेंगे। कमरों में ही लजीज नाश्ता और मनपसंद खाने के अलावा मनोरंजन के साधन (टीवी और पत्रिकाएं आदि) भी उपलब्ध होंगे। घंटी बजते ही परिचारक भी हाजिर हो जाएगा। अभी तक रेलवे के रिटायरिंग रूम में खाने-पीने और मनोरंजन की कोई सुविधा नहीं होती थी। ठहरने के अलावा अन्य जरूरतों के लिए यात्रियों को स्टेशन से बाहर जाना पड़ता है। अब यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने जा रही हैं।

ये हुए अत्याधुनिक

डॉरमेट्री नंबर 136, एसी विश्रामालय नंबर 138 और 139, डॉरमेट्री नंबर 140, एसी विश्रामालय नंबर 141 और 142 तथा डॉरमेट्री नंबर 143 को अत्याधुनिक कर दिया गया है।

जंक्शन पर कुल 23 कमरे

जंक्शन पर कुल 23 कमरे हैं। 17 रिटायरिंग रूम के लिए हैं। शेष छह बड़े कमरे डॉरमेट्री के लिए बुक होते हैं। डारमेट्री के लिए 52 बेड हैं। रिटायरिंग रूम में दो एसी डिलक्स डबल बेड, चार एसी डबल बेड, एक एसी सिंगल बेड, सात नॉन एसी डबल बेड और तीन नान एसी सिंगल बेड हैं। चार माह पहले टिकटों के साथ रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री की भी ऑनलाइन बुकिंग हो जाती है।

बोले जिम्मेदार

जंक्शन पर अत्याधुनिक कमरे तैयार हो गए हैं। यात्रियों को वहां हर तरह की सुविधा मिलेगी। चार कमरे और तीन डॉरमेट्री तैयार हो चुके हैं। जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। -अश्वनी श्रीवास्तव, सीआरएम, आईआरसीटीसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें