Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPost-Holi Rush Packed Trains and Increased Bus Services in Gorakhpur

दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, नो-रूम

Gorakhpur News - - होली बीतने के बाद अब वापस लौटने की जद्दोजहद - अगले चार से पांच

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 16 March 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, नो-रूम

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता होली बीतने के साथ ही काम पर वापस लौटने के लिए यात्रियों भीड़ बढ़ गई है। शनिवार को गोरखपुर से दिल्ली, लखनऊ और वाराणसी जाने वाली ट्रेनें इस कदर पैक दिखीं कि यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं थी। गोरखधाम एक्सप्रेस में तत्काल वेटिंग 50 के पार है। जबकि सामान्य में नो-रूम है। लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ दिखी।

शनिवार को करीब तीन बजे गोरखधाम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 9 पर आई तो यात्री कोच में सवार होने के लिए उतावले हो गए। जनरल बोगियों का दरवाजा खुलते ही महज 10 मिनट में पैक हो गईं। एसी और स्लीपर बोगी की भी हालत बेहद खराब थी। थर्ड एसी में एक सीट पर चार से पांच यात्री सवार थे। दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस और सप्तक्रांति एक्सप्रेस में भी कमोबेश यही हाल था। जब यात्री कोच में गेट से नहीं चढ़ पाए तो इमरजेंसी खिड़की से घुसने का प्रयास करने लगे। जानकारों के अनुसार अगले चार से पांच दिन तक भीड़ और बढ़ेगी।

महाकुंभ की तरह तैयारी

आगामी चार से पांच दिनों तक होने वाली भीड़ को देखते हुए स्टेशन प्रबंधन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। अत्यधिक भीड़ न हो इसके लिए सिर्फ उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जिनके हाथ में टिकट होगा। भीड़ बढ़ने पर होल्डिंग एरिया में ही यात्रियों को रोक दिया जाएगा। गोरखपुर जंक्शन पर गेट नंबर एक और पांच के पास दो अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। स्टेशन निदेशक जेपी सिंह के नेतृत्व में स्टेशन प्रबंधक, डीसीआई व अन्य सम्बंधित विभागों के अफसरों ने जंक्शन पर बने होल्डिंग एरिया का जायजा लिया। फौरी तौर पर प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच वाली वैरिकेडिंग हटा दी गई है।

टिकट कंफर्म कराने को लगा रहे दौड़

वेटिंग टिकट वाले यात्री मुख्यालय कोटा (एचओ) कोटा से बर्थ कंफर्म कराने के लिए प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय पर लोगों की होड़ लग गई है। अफसरों के फोन लगातार घनघना रहे हैं। शनिवार को कार्यालय बंद होने के बाद कोटा सेल के बाहर लोग पर्ची लेकर दरवाजा खटखटाते रहे।

लंबी दूरी के यात्रियों के लिए 440 बसें तैयार

गोरखपुर, निज संवाददाता। होली का पर्व मनाने के बाद अब घर लौटे लोग अपनी नौकरी, व्यवसाय और पढ़ाई के लिए वापस जाने की तैयारी में हैं। रविवार से विभिन्न शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है, जिसके मद्देनजर परिवहन निगम ने विशेष इंतजाम किए हैं। लखनऊ, कानपुर और दिल्ली सहित विभिन्न शहरों के लिए 440 बसों का बेड़ा तैयार किया गया है, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। परिवहन विभाग ने लंबी दूरी की बसों के अलावा लोकल रूटों पर भी बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं ताकि यात्रियों को बस स्टेशन तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। हालांकि, शनिवार को गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन और कचहरी बस अड्डे पर यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। इसका प्रमुख कारण यह है कि उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य हिस्सों में 15 मार्च को होली मनाई गई। जिससे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में काम करने वाले लोग अभी वापस नहीं लौटे हैं। शुक्रवार को अधिकांश बसें आधी खाली रवाना हुईं, लेकिन रविवार से यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा होने की संभावना है। परिवहन निगम ने भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें संचालित करने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।