Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरPolicemen reached aiims with pistol know then what happened

एम्स की ओपीडी में पिस्टल लेकर पहुंच गए पुलिसवाले, जानिए फिर क्‍या हुआ

सिविल पुलिस की वर्दी में पिस्टल के साथ दो दरोगा एम्‍स के ओपीडी कक्ष में पहुंच गए। इस बीच जैसे ही परिसर में पिस्टल ले जाने की जानकारी एम्स के सुरक्षाकर्मियों को हुई तो उन्होंने पुलिसक‌र्मियों...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , गोरखपुर Wed, 24 March 2021 06:10 PM
share Share

सिविल पुलिस की वर्दी में पिस्टल के साथ दो दरोगा एम्‍स के ओपीडी कक्ष में पहुंच गए। इस बीच जैसे ही परिसर में पिस्टल ले जाने की जानकारी एम्स के सुरक्षाकर्मियों को हुई तो उन्होंने पुलिसक‌र्मियों से पिस्टल बाहर रखवा दिया।

जानकारी के मुताबिक एम्स प्रशासन ने पूरे परिसर में किसी भी प्रकार के असलहा ले जाने पर रोक लगा रखा है। मंगलवार को पुलिस वर्दी में आए दो एसआई ओपीडी कक्ष में चले गए और एक डॉक्टर के चेम्बर तक पहुंच गए। इसकी जानकारी जैसे ही सुरक्षा कर्मियों को हुई तो उन्होंने मामले की जानकारी एम्स के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंच कर कर्मियों ने पुलिस कर्मियों को पिस्टल को बाहर रखने को कहा।

इस पर पुलिसक‌र्मियों ने सुरक्षा गार्ड के निर्देश पर अपने साथी को बुलवा कर पिस्टल परिसर से बाहर भेजवा दिया। एम्स की निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने बताया कि एम्स परिसर में किसी भी प्रकार का असलहा ले जाने की मनाही है। विशेष परिस्थिति में वीआईपी के आने पर एम्स प्रशासन की अनुमति पर असलहा ले जाने की अनुमति दी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें