बेपरवाही: मोहद्दीपुर से पैडलेगंज तक अचानक रोक दिया ट्रैफिक, हुई दिक्कत
पीडब्ल्यूडी विभाग ने मोहद्दीपुर से पैडलेगंज तक केबल बिछाने के लिए शनिवार की देर रात अचानक आवागमन रोक दिया। बिना सूचना के आवागमन रोकने से रविवार को सुबह लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।...
पीडब्ल्यूडी विभाग ने मोहद्दीपुर से पैडलेगंज तक केबल बिछाने के लिए शनिवार की देर रात अचानक आवागमन रोक दिया। बिना सूचना के आवागमन रोकने से रविवार को सुबह लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक विभाग ने भी सूचना के बाद भी डायवर्जन नहीं किया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार की सुबह 6 बजे से आवाजाही सामान्य हो जाएगी।
मोहद्दीपुर चौराहे पर केबल क्रास कराने के लिए सड़क खोद कर काम चलने से पीडब्ल्यूडी ने आवागमन रोक दिया था। पीडब्ल्यूडी ने शनिवार की रात से ही आवागमन रोक दिया लेकिन इसकी सूचना विज्ञापन द्वारा अखबारों में रविवार के अंक में दी गई। सुबह लोग जेसीबी मशीनों को लगा हुआ देखा तो अचरज में पड़ गए। मोहद्दीपुर से किसी को पैडलेगंज की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा था। वहीं पैडलेगंज से मोहद्दीपुर की तरफ आने वाली सड़क पर किसी प्रकार की रोक नहीं थी।
लोगों को सड़क बंद होने की सूचना मोहद्दीपुर चौराहे पर पहुंच कर हो रही थी। इसके बाद लोग व्ही पार्क के बगल से गुजरने वाली सड़क पर पहुंचे। वाहनों की भीड़ के चलते मोहद्दीपुर से यूनिवर्सिटी रोड पर व्ही पार्क के पास जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान ठेकेदार ने संकेतक लगाकर कोरमपूर्ति तो कर दी लेकिन ट्रैफिक विभाग का एक भी जवान जाम को संचालित करने के लिए मौजूद नहीं था। फोरलेन का काम कर रही फर्म के अजय कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार की सुबह 6 बजे से आवागमन सामान्य हो जाएगा। एक बार और सड़क रोकी जानी है। बिजली बिभाग के गेस्ट हाउस के सामने से केबल को क्रास कराना है।
जाम में फंसे तो फूटा गुस्सा
जाम में फंसे लोगों का गुस्सा पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस पर फूट रहा था। जाम में जूझ रहे पैडलेगंज निवासी विश्वजीत तिवारी ने बताया कि ट्रैफिक विभाग को डायवर्जन के बाबत सूचना अखबारों के माध्यम से दी जानी चाहिए थी। एक भी ट्रैफिक का जवान जाम से निजात के लिए मौजूद नहीं था। व्ही पार्क के पास लोग बैरियर उठाकर ऊंची गाड़ियों को पार कराते हुए दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।