गैंगस्टर आरोपित की संपत्ति जब्त की
Gorakhpur News - चौरीचौरा/सरदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा पुलिस ने गैंगेस्टर में निरुद्ध अपराधी सरैया कॉलोनी निवासी दीपक गौड़ के घर पहुंचकर उसके द्वारा अपराध से अ
चौरीचौरा/सरदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा पुलिस ने गैंगेस्टर में निरुद्ध अपराधी सरैया कॉलोनी निवासी दीपक गौड़ के घर पहुंचकर उसके द्वारा अपराध से अर्जित चार लाख की सम्पत्ति को जब्त किया।
नायब तहसीलदार संजय सिंह के नेतृत्व में गैंगेस्टर अपराधी दीपक गौड़ के घर पहुंची चौरीचौरा के एसएसआई अरविंद यादव, एसआई अजीत यादव, लेखपाल विपेंद्र कुमार सिंह, अमीन राजकुमार भारती ने दीपक गौड़ के मकान पर जाकर कार्रवाई की। इसके अलावा रौतेनिया में भी दो अभियुक्तों के घर पर जब्ती की कार्रवाई होना है। प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि पूर्व में मुंडेरा बाज़ार निवासी दो अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।