खजनी में रिहर्सल, गोरखपुर सदर और बांसगांव में फाइनल
संतकबीरनगर लोकसभा सीट में आने वाले खजनी विधानसभा में 12 मई को आयोजित मतदान की तैयारियां अन्तिम दौर पर है। शुक्रवार को यहां का प्रचार बंद हो गए वहीं सुरक्षा के लिहाज से डीएम और एसएसपी ने फोर्स की...
संतकबीरनगर लोकसभा सीट में आने वाले खजनी विधानसभा में 12 मई को आयोजित मतदान की तैयारियां अन्तिम दौर पर है। शुक्रवार को यहां का प्रचार बंद हो गए वहीं सुरक्षा के लिहाज से डीएम और एसएसपी ने फोर्स की ब्रीफिंग भी की। खजनी विधानसभा में आयोजित चुनाव को एक तरह से जिला प्रशासन 19 मई को गोरखपुर सदर तथा बांसगांव लोकसभा चुनाव की रिहर्रसल के तौर पर भी देख जा रहा है। इसमें आने वाली कमियों को 19 मई के चुनाव में पुलिस प्रशासन दूर करेगा।
संत कबीर नगर लोक सभा के खजनी विधान सभा में चुनाव को लेकर गोरखपुर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। 436 बूथ पर 6900 पुलिसकर्मी और चार कंपनी पैरामिलिट्री, दो कंपनी पीएसी लगाई गई है। चार या उससे अधिक बूथ वाले मतदान केंद्र पर पैरामिलिस्ट्री रहेगी। शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड में डीएम और एसएसपी ने फोर्स की ब्रीफिंग की।
चार क्रिटिकल गांव पर पुलिस की पैनी नजर
खजनी विधान सभा क्षेत्र में चार गांव को क्रिटिकल के रूप में चिन्हित किया गया है यहां पुलिस की लगातार निगहबानी चल रही है। विधानसभा में 436 बूथ और 288 मतदान केंद्र बनाए गए है। शुक्रवार को पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को अधिकारियों को उनकी ड्यूटी समझाई। खजनी विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था 33 सेक्टर और तीन जोन में बांटकर तैयार किया गया है। प्रत्येक जोन में डिप्टी एसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
दरोगा - 500
हेड कांस्टेबल - 500
कांस्टेबल - 1500
होमगार्ड - 1100
चौकीदार - 1200
पीआरडी - 100
प्रशिक्षु सिपाही - 2000
पैरामिलिस्ट्री फोर्स - 4 कंपनी
पीएसी - 2 कंपनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।