डिजिटल अरेस्ट कर पैसा वसूलने वाले की तलाश में केरल जाएगी पुलिस
केरल से ही जालसाज ने किया था डिजिटल अरेस्ट केरल से ही जालसाज ने किया था डिजिटल अरेस्ट गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली गैर हिंदी भाषी क्षेत्र की छात्रा को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले की जांच करने जिले की पुलिस केरल जाएगी। आंध्र प्रदेश के खाताधारक के खाते में छात्रा से जालसाजी के बाद 34 हजार रुपये भेजे गए थे। उस पैसे को केरल के एक एटीएम से निकाला गया था। जांच में जालसाजी वाले मोबाइल नंबर का आईपी एड्रेंस भी केरल आया है। पुलिस का मानना है, इस केस से जुड़ी अहम जानकारी केरल से मिल सकती है।
कैंट पुलिस के अनुसार, मऊ के खाताधारक के खाते में चार हजार रुपये और आंध्रप्रदेश के व्यक्ति के खाते में 34 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। मऊ का खाताधारक स्वयं सहायता समूह चलाता है। उसका कहना है कि ट्रेडिंग करता है, इसके बदले लाभ के रूप में खाते में रुपये आए थे। उसने पुलिस से यह भी बोला कि वह चार हजार रुपये वापस कर देगा। फिलहाल, पुलिस बहुत जल्द मऊ जाकर उसका बयान दर्ज करेगी। पुलिस के अनुसार एक बड़ा गिरोह ऑनलाइन जालसाजी कर रहा है, सरगना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
छात्रा को ब्लैकमेल कर वसूले थे रुपये
जालसाजी के मामले में छात्रा ने 12 अक्टूबर को केस दर्ज कराया था। उसने पुलिस को बताया कि 10 अक्तूबर को 11:30 बजे उसके मोबाइल फोन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- मैं एसबीआई से बोल रहा हूं। आपने एक लाख रुपये का लोन लिया है, जिसे जमा नहीं किया है। इस वजह से आप पर केस दर्ज कराया गया है। थोड़ी ही देर बाद वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को हैदराबाद पुलिस का अफसर बताते हुए कहा कि उसके खिलाफ हैदराबाद के थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। फिर बेल के नाम पर छात्रा से 38 हजार 132 रुपये ले लिए गए। थोड़ी देर बाद फिर वीडियो कॉल किया। उसने कहा-तुम्हारे शरीर टैटू है, दिखाओ और धमकाकर कपड़े उतरवा दिए। इसके बाद उसने निर्वस्त्र कर फोटो ले लिए। फिर उसके बदले एक लाख रुपये की और मांग की जाने लगी।
कोट
डिजिटल अरेस्ट के मामले की जांच पड़ताल चल रही है। कुछ जानकारी मिली है। इसकी जांच पड़ताल करने पुलिस टीम केरल जाएगी।
अभिनव त्यगी, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।