कोचिंग पढ़ने जा रही छात्राओं को रास्ते में पीटा,दो पर केस
Gorakhpur News - कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के बरगदही गांव की कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्राओं को गाली देने व मारने पीटने के मामले में पुलिस ने ए
कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोचिंग पढ़ने जा रही कैंपियरगंज क्षेत्र के बरगदही गांव की दो छात्राओं को गाली देने व मारने-पीटने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के बरगदही गांव के तिलकगढवा निवासी हीरा ने तहरीर में बताया कि मेरी भतीजी शालू व काजल शनिवार को सुबह सात बजे जनार्दन सिंह स्मारक इंटर कॉलेज में कोचिंग पढ़ने जा रही थीं। बरगदही गांव के पूरब तिराहे पर महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के भैंसहिया निवासी शैलेश अपने साथी के साथ बाइक से पहुंचा और गाली देते हुए दोनों की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।