चार लोगों पर मारपीट और दलित उत्पीड़न का मुकदमा
Gorakhpur News - खोराबार पुलिस ने चार लोगों पर मारपीट और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। मामला जंगल रामलखना के बरई टोला में एक व्यक्ति, रमन कुमार, के खिलाफ है। आरोप है कि जब वह मकान बनाने गए, तो पड़ोसियों ने...

खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। खोराबार पुलिस चार लोगों पर मारपीट और दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। मामला क्षेत्र के जंगल रामलखना के बरई टोला का है। गगहा थाना क्षेत्र के सिंहोरवा निवासी रमन कुमार पुत्र स्व. रामाधार 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल धौडाई नारायणपुर छतीसगढ़ में तैनात हैं। वह पत्नी के नाम से खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल रामलखना के बरई टोला में जमीन लिए हैं। आरोप है कि जब भी मकान बनवाने जाते हैं तो बगल के रहने वाले सुनील निषाद, अनिल निषाद, रमाकांत निषाद एवं रमाकांत की पत्नी मुझे बसने नहीं दे रहे हैं।
आरोप है कि बीते 9 जुलाई 2024 को मकान का छत का निर्माण कार्य करने के दौरान आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। मामले में पीड़ित रमन कुमार ने खोराबार थाने में तहरीर दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उच्चाधिकारियों और आयोग को प्रार्थना पत्र देने के बाद खोराबार पुलिस जंगल रामलखना बरई टोला निवासी उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।