Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरPolice File Case Against Former Pradhan for Assault and Dalit Act Violations

तहसील परिसर में हाथापाई मामले में पूर्व प्रधान व उनके बेटे पर केस

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खास निवासी व पूर्व प्रधान राजदेव

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 21 Nov 2024 02:00 AM
share Share

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खास निवासी व पूर्व प्रधान राजदेव पासवान की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान राधेश्याम मौर्य व उनके पुत्र ओम शिवाय मौर्या के खिलाफ मारपीट व दलित एक्ट का केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि वह तहसील में किसी कार्य से गए थे। इसी दौरान वहां पर उनके विपक्षी राधेश्याम मौर्या व उनके पुत्र ओम शिवाय मौर्या द्वारा उन्हें व उनके गनर को गाली देते हुए मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी गई। शोर मचाया तो आसपास के लोग इक्कठा हुए और बीच-बचाव किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हालांकि, राधेश्याम मौर्या ने भी मारपीट की घटना की तहरीर दी, लेकिन अभी तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।

उनका आरोप है कि पिता-पुत्र के खिलाफ 2016 में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें उन्हें व उनके पुत्र को न्यायलय द्वारा बरी किया गया है। उसी की दुश्मनी को लेकर उनके विपक्षी राजदेव पासवान मुकदमे की दुश्मनी रखते हैं। जिसके कारण मंगलवार को तहसील में व्यक्तिगत कार्य से गया था। तभी उनके सुरक्षा में तैनात आरक्षी, उनके बहनोई अमर सेन पासवान द्वारा उन्हें व उनके पुत्र ओम शिवाय पर अचानक हमला कर दिया गया। राजदेव पासवान, अमरसेन पासवान व सुरक्षा में तैनात आरक्षी द्वारा गाली गलौज व मारपीट करके जान से मारने की धमकी भी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें