सड़क पर गिरे रुपये और जेवरात पुलिस ने महिला को सौंपे
खजनी पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला को उसका गिरा थैला लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। थैले में पांच हजार रुपये, सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन रखा हुआ था। अपने गायब सामान को पाकर महिला का चेहरा खिल...
खजनी पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला को उसका गिरा थैला लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। थैले में पांच हजार रुपये, सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन रखा हुआ था। अपने गायब सामान को पाकर महिला का चेहरा खिल उठा।
बांसगांव क्षेत्र के महुआपार निवासी सुधा मौर्या शुक्रवार को पति के साथ खजनी में खरीददारी करने गई थीं। इस दौरान उनका थैला कहीं रास्ते में गिर गया। वह काफी तलाश करने के बाद घर चली गईं। बाद में वह थैला गश्त के दौरान थाने के दरोगा अनीश कुमार सिंह और महिला सिपाही एकता सिंह को मिल गया। उन्होंने थाने आकर थैला इंस्पेक्टर खजनी नीरज राय को सौंप दिया। थैले की जांच पर उसमें पांच हजार नकद, एक सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन रखा मिला। पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिये थैले के मालिक की तलाश शुरू की। बाद में जानकारी होने पर सुधा और उनके पति को थाने बुलाया और थैला सौंप दिया। सुधा अपने खोए रुपये, जेवरात व मोबाइल पाकर खुश हो गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।