मतदान पूरा होते ही पुलिस ने किया होमगार्डों को गिरफ्तार
चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड सुनील यादव की पिटाई से मौत के आरोपी होमगार्ड कृपाशंकर और राजेन्द्र को मतदान समाप्त होते ही सहजनवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया...
चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड सुनील यादव की पिटाई से मौत के आरोपी होमगार्ड कृपाशंकर और राजेन्द्र को मतदान समाप्त होते ही सहजनवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सुनील के भाई नीरज ने इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया था।
सहजनवा थाना क्षेत्र के भोला राम मस्करा इंटर कालेज गाहासाड़ में 16 मई को चुनाव डियूटी में हमीरपुर जिले से आए होमगार्डो में मारपीट हो गई थी। आरोप था कि होमगार्ड सुनील कुमार यादव की होमगार्ड कृपाशंकर और राजेन्द्र ने पिटाई कर दी थी। घायल सुनील की 17 मई को मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी। सुनील के भाई नीरज की तहरीर पर पुलिस ने कृपाशंकर और राजेंद्र निवासी ग़ोरी थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया था।
चुनाव ड्यूटी के चलते पुलिस ने तब गिरफ्तार नहीं किया था लेकिन रविवार की शाम को जैसे ही मतदान सम्पन्न हुआ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसआई अजय कुमार श्रीवास्तव दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
दोनों होमगार्डों ने रंजिश में की थी सुनील की पिटाई
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना अन्तर्गत चन्द्रपुर गांव निवासी होमगार्ड सुनील यादव लोकसभा चुनाव करने अपनी कम्पनी के साथ गोरखपुर आए थे। यहां सहजनवा के भोला राम मस्करा इंटर कालेज में उनकी कम्पनी को रोका गया था। 16 मई की देर शाम को सुनील और उसके साथी होमगार्ड कृपाशंकर और राजेंद्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर कृपाशंकर और राजेंद्र ने सुनील यादव इतना पीट दिया कि उसे गंभीर चोट आई और 17 मई को उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।