पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी रोकने को हर जिले में बनाए गए नोडल
Gorakhpur News - सख्ती चोरी के खुलासा के साथ आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खुलेगी, गैंगस्टर भी लगेगा पांच साल
विवेक पाण्डेय गोरखपुर। पेट्रोलिमय पदार्थों के साथ ही उसके उपकरण आदि की चोरी के आरोपितों पर शिंकजा कसने के लिए हर जिले में एक नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है। यह न सिर्फ पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी रोकने की दिशा में काम करेंगे बल्कि पूर्व में हुई चोरी में आरोपितों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई, इसका भी पूरा ब्योरा जुटाएंगे। इस मामले में पीआरवी से भी मदद ली जाएगी। जिन इलाकों में चोरी की वारदात होती है या फिर जहां से पाइप लाइन गुजरती हैं, पीआरवी का उस रूट पर ठहराव प्वाइंट बनाया जाएगा।
पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी की रोकथाम के लिए बीतों दिनों शासन ने आदेश जारी किया था। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अलग से नोडल नियुक्त करने का निर्देश दिया है। नोडल अधिकारी पेट्रोलियम पदार्थों से जुड़ी कार्रवाई को लेकर न सिर्फ समय-समय पर समीक्षा करेंगे बल्कि शासन से मिलने वाले गाइड लाइन का पालन भी कराएंगे। नोडल अधिकारी आरोपितों की हिस्ट्रीशीट खोले जाने और गैंगस्टर की कार्रवाई कर संम्पत्ति जब्त कराए जाने की दिशा में भी प्रयास करेंगे।
एसपी क्राइम को बनाया नोडल अधिकारी
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पेट्रोलिय पदार्थों की चोरी की रोकथाम के साथ पूर्व में हुई घटनाओं में कार्रवाई के लिए एसपी क्राइम को नोडल अधिकारी बनाया है। गोरखपुर में पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी की घटनाएं चौरीचौरा इलाके में सामने आती हैं, यहां टैंकर से डीजल और पेट्रोल चोरी में केस भी दर्ज हो चुका है। गीडा इलाके में भी पेट्रोलियम पदार्थों की गतिविधियां हैं।
गोरखपुर रेंज में पांच साल में चोरी की छह घटनाएं
2020 से लेकर अब तक पेट्रोलिमय पदार्थ की चोरी से जुड़े छह केस गोरखपुर परिक्षेत्र में दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा देवरिया में चार, तो वहीं गोरखपुर में दो केस दर्ज हैं। महराजगंज और कुशीनगर में एक भी चोरी के केस नहीं रिपोर्ट हुए हैं। देवरिया में 2023 में तीन मुकदमों में 29 आरोपितों पर मुकदमा हुआ था, जिसमें एक की नामजदगी गलत पाई गई थी। 28 आरोपितों में से 27 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि एक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। तीनों मामलों में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। 2022 में भी एक केस हुआ था और पांच आरोपित सामने आए थे जिसमें चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और एक ने सरेंडर किया था। उस केस में भी आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है।
गोरखपुर जिले में चोरी की दो घटनाएं, फाइल है गायब
गोरखपुर जिले में 2021 और 2023 में पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी की घटनाएं सामने आई थी। एसडीएम की टीम ने छापा डालकर चौरीचौरा इलाके में यह चोरी पकड़ी थी। 2021 के केस में आठ आरोपित नामजद हुए थे जिसमें एक की नामजदगी गलत पाई गई थी,पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया था। वहीं, 2023 में दर्ज एफआईआर में 12 पर केस हुआ था, पांच की नामजदगी गलत पाई गई थी। उसमें से भी चार को पुलिस गिरफ्तार कर पाई, तीन अभी फरार चल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।