18 जनवरी को आएगी पीएम सम्मान योजना की 19वीं किस्त
Gorakhpur News - गोरखपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की जाएगी। इस योजना के तहत गोरक्षनगरी के 5.27 लाख किसानों को 2-2 हजार रुपये मिलेंगे। किसानों को हर...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पीएम किसान सम्मान निधि 19वीं किस्त 18 जनवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। पीएम सम्मान योजना अंतर्गत गोरक्षनगरी के 5.27 लाख किसानों को 2-2 हजार रुपये की 19वी किस्त मिलेगी। योजना अंतर्गत किसान भाईयों को वित्तवर्ष में 06 हजार रुपये की धनराशि मिलती है। कृषि निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार तोमर के निर्देश पर शनिवार और रविवार को भी उप निदेशक कार्यालय खुला रहेगा ताकि किसानों के खाते में धनराशि भेजे जाने संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी हो सकें।
संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को माह का दूसरा शनिवार होने के कारण भी दफ्तर खुला रहा। इसी कड़ी में रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।