प्रधानमंत्री ने एम्स में कार्निया ट्रांसप्लांट की सेवा का किया शुभारंभ
फोटो - प्रधानमंत्री ने दंत रोग विभाग में बढ़ी सुविधाओं का किया उद्घाटन - एम्स
गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को दिल्ली एम्स से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एम्स गोरखपुर में कॉर्निया ट्रांसप्लांट और दंत रोग विभाग की बढ़ी हुई सुविधाओं का उद्घाटन किया। एम्स में इस तरह की सुविधा शुरू होने से पूर्वांचल के अलावा पड़ोसी बिहार व नेपाल तक के मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एम्स गोरखपुर की ये नई सुविधाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि भारत सरकार लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने डॉक्टरों से आह्वान करते हुए कहा कि सामान्य जन की भलाई को ध्यान में रखते हुए काम करें। इस सरकार में बिना किसी दबाव में आए जनता की सेवा करें। अगर कोई बेवजह दबाव बनाता है तो ऐसी ताकतों से सरकार निपटती है।
सांसद रविकिशन ने कहा कि एम्स से लोगों की बहुत अपेक्षाएं हैं। जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते, उनके लिए काम करना जरूरी है। पहले यहां शिकायतें बहुत थी लेकिन अब स्थिति में सुधार हो रहा है। यह एम्स और यहां पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी बात है। इससे पूर्व दोपहर 12 बजे एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि एम्स में ट्रामा सेंटर से लेकर ओपीडी तक की व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। इसकी शुरुआत हो चुकी है।
इसी क्रम में कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा एम्स में शुरू हो गई है। दंत रोग विभाग में क्षमता वृद्धि से पांच गुना अधिक मरीजों को अब से इलाज की सुविधा मिलेगी। इस दौरान मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, डॉ. हरिशंकर जोशी, डॉ. अरूप मोहंती, डॉ. महिला मित्तल, डॉ. शिखा समेत एम्स के सभी डॉक्टर व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।