पिपराइच कस्बे में बाईपास फोरलेन निर्माण की मांग को लेकर विधायक से मिले व्यापारी
पिपराइच/गोरखपुर, हिटी। पिपराइच कस्बे के बाहर से फोरलेन बाईपास रोड के निर्माण कार्य
पिपराइच/गोरखपुर, हिटी। पिपराइच कस्बे के बाहर से फोरलेन बाईपास रोड के निर्माण कार्य लेकर कस्बे के व्यापारियों ने रविवार को विधायक महेंद्रपाल सिंह ने मुलाकात की। लोगों ने कस्बे के भीतर से फोरलेन सड़क के गुजरने पर सैकड़ों लोगों का मकान और दुकान टूटने की बात कहते हुए बाईपास बनवाने की मांग उठाई। इस दौरान दो सौ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी विधायक को सौंपा। विधायक ने ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करके मुख्यमंत्री तक उनकी पहुंचाने का आश्वासन दिया।
पीडब्ल्यूडी की ओर से पिपराइच कस्बे में फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जमीनों के चिन्हिकरण सहित अन्य प्रक्रिया जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे के भीतर से फोरलेन सड़क बनने पर आठ सौ मकान और दुकान प्रभावित होंगे। इससे तमाम लोगों की दुकानें टूट जाएंगी। लोगों का व्यापार चौपट हो जाएगा। इसीलिए कस्बे के लोग बाईपास फोरलेन बनवाने की मांग कर है। विधायक से मिलने पहुंचे संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि कौड़ीराम, बड़हलगंज, पीपीगंज सहित कई जगहों पर व्यापारियों की दुकानों को बचाने के लिए बाईपास का निर्माण किया गया है। इसलिए कस्बे में भी दुकानों को सुरक्षित रखने के लिए उचित विकल्प की तलाश की जाए।
इस दौरान पंकज गुप्ता, उदयभान सिंह, धनेष गुप्ता, शैलेश उपाध्याय, डीके वर्मा, बंजरगी, अशोक शर्मा, राजू, पवन गुप्ता, रियाज, राजेश गुप्ता, आकाश कुमार और रमेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।