Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरPatient Dies at BRD Medical College Junior Doctors Accused of Negligence

बीआरडी में मरीज की मौत के बाद परिजन व जूनियर डॉक्टर में झड़प

मेडिकल कालेज। हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय मेडिसिन वार्ड नम्बर 11

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 4 Sep 2024 09:53 PM
share Share

मेडिकल कालेज। हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय मेडिसिन वार्ड नम्बर 11 में बुधवार को मरीज की मौत हो गई। इसके बाद जूनियर डॉक्टर व तीमारदार में झड़प हो गई। तीमारदार ने जूनियर डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।

बताया जाता है कि बुधवार शाम को गंभीर हालत में मरीज को इलाज के लिए लेकर परिजन बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचे। ट्रामा सेंटर से मरीज को मेडिसिन के वार्ड 11 में भेजा गया। वार्ड में जूनियर डॉक्टरों की टीम मरीज का इलाज करने में जुट गई। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजन भड़क गए। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही करने से मौत हो गयी। परिजन वार्ड में हंगामा करने लगे। वहां जूनियर डॉक्टरों से झड़प हो गई। सूचना पर मेडिकल कालेज चौकी से पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने मामले को शान्त कराया। पुलिस को किसी के भी तरफ से शिकायती पत्र नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें