Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPathology Lab Struggles at Bhathat CHC Due to Cold Weather and High Patient Volume

इलाज से अधिक जांच के लिए परेशान हो रहे मरीज

Gorakhpur News - भटहट, हिन्दुस्तान संवाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज कराने आने वाले रोगियों की

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 26 Nov 2024 02:09 AM
share Share
Follow Us on

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज कराने आने वाले रोगियों की सुविधा को देखते हुए पैथोलॉजी लैब स्थापित की गई है। मगर 70 से अधिक मरीज की जांच करने के लिए लैब टेक्नीशियन को इस ठंड के मौसम में पसीना बहाना पड़ रहा है। फिर कई मरीजों की जांच नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में मरीजों को इलाज के बाद जांच कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्थानीय सीएचसी पर सोमवार को 250 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिसमें 70 से अधिक मरीज पैथोलॉजी लैब में जांच के लिए पहुंचे। ज्यादातर मरीजों का टायफाइड, मलेरिया, सीबीसी की जांच करना था। इसके साथ ही नसबंदी शिविर में आने वाली महिलाओं में हीमोग्लोबिन, सुगर, पेंशन एवं एएनसी तथा टीबी के रोगियों के बलगम से ट्रूनॉट की जांच के लिए मरीज पहुंचे थे।

अस्पताल में सभी जांच की जिम्मेदारी एकमात्र लैब टेक्नीशियन राकेश गौंड के कंधों पर है। बताया जा रहा है कि टाइफाइड, मलेरिया एवं सीबीसी के करीब 10 मरीजों की जांच नहीं हो सकी। ऐसे में उन मरीजों को बिना जांच के दवा लेने में काफी दिक्कतें हुई। हालांकि बीते माह लैब में पैथोलॉजी जांच के लिए तीन कर्मचारी तैनात किए गए थे। जिसमें से लैब टेक्नीशियन अरविंद नायक को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं प्रयोगशाला सहायक प्रवीण पाण्डेय को न्यू पीएचसी जैनपुर भेज दिया गया। ऐसे में एक एलटी के भरोसे पूरे सीएचसी के मरीजों के जांच की जिम्मेदारी है।

सोमवार को अस्पताल में मरीजों की भीड़ अधिक होती है। ऐसे में पैथोलॉजी जांच में दिक्कत हुई होगी। जल्द ही एक लैब टेक्नीशियन सीएचसी पर आने वाले हैं।

-डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सीएचसी अधीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें