Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरPart time teachers teaching the main subject will be discharged

मुख्य विषय पढ़ाने वाले पार्ट टाइम शिक्षकों की होगी छुट्टी

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अभी तक मुख्य विषयों को पढ़ा रहे पार्ट टाइम शिक्षकों और सहयोगी विषयों को पढ़ा रहे फुल टाइम शिक्षकों का हटाया जा रहा है। शासन स्तर से ये निर्णय लिया गया है कि पूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 14 Aug 2020 03:42 AM
share Share

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अभी तक मुख्य विषयों को पढ़ा रहे पार्ट टाइम शिक्षकों और सहयोगी विषयों को पढ़ा रहे फुल टाइम शिक्षकों का हटाया जा रहा है। शासन स्तर से ये निर्णय लिया गया है कि पूरे प्रदेश में संविदा पर कार्यरत ऐसे शिक्षकों के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं किया जायेगा। अगस्त से सितम्बर तक शिक्षकों के संविदा अनुबंध का नवीनीकरण होता है। नई नीति के अनुसार गोरखपुर में संचालित 20 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में 45 शिक्षकों का नवीनीकरण रोका जायेगा।

अभी तक हिन्दी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषयों को पार्ट टाइम शिक्षकों को पढ़ाने की अनुमति दी गई थी। ऐसा ही सहयोगी विषय शारीरिक शिक्षा, कम्प्यूटर, कला, गृह विज्ञान जैसे विषयों को फुल टाइम शिक्षक पढ़ा सकते थे, लेकिन अब नियमों में बदलाव कर ऐसे शिक्षकों के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं किया जायेगा जो पार्ट टाइम संविदा शिक्षक के रूप में भर्ती हुये थे और मुख्य विषय हिन्दी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान पढ़ा रहे हैं। जिले में ऐसे 21 शिक्षक है जो पार्ट टाइमर है और मुख्य विषयों को पढ़ा रहे हैं।

वहीं 24 शिक्षक ऐसे हैं जो फुल टाइम संविदा शिक्षक के रूप में भर्ती हुये थे लेकिन वे शारीरिक शिक्षा, कम्पयूटर, कला और गृह विज्ञान जैसे विषयों के शिक्षक हैं। इन सभी शिक्षकों को नवीनीकरण इस वर्ष नहीं होगा। फुल टाइम संविदा शिक्षक को 22,000 के करीब एवं पार्ट टाइम संविदा शिक्षक को 9800 के करीब मानदेय मिलता है। जिनका शासन के निर्देशानुसार संविदा का नवीनीकरण नहीं होगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक विवेक जायसवाल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जो नियम बनाये गये हैं उनका पालन करते हुये उसके अन्तर्गत आने वाले संविदा शिक्षकों के अनुबंध विस्तारित नहीं किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें