Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरParcel express trains will run on Northeast railway route

पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर दौड़ेंगी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें

कोरोना के कारण डगमगाए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी अब सरपट दौड़ेंगी। विभिन्न रूटों पर किसान पार्सल कार्गो और पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 3 Sep 2020 03:46 AM
share Share

कोरोना के कारण डगमगाए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी अब सरपट दौड़ेंगी। विभिन्न रूटों पर किसान पार्सल कार्गो और पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के रूट पर भी आठ पार्सल ट्रेनें चलाने की घोषणा हुई है। जिसमें गोरखपुर से पुणे के बीच किसान कार्गो व गोरखपुर से कोलकाता के बीच पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। अन्य पार्सल ट्रेनें गोरखपुर व अन्य रूटेशनों से होकर चलाई जाएंगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे से माल ढुलाई को बढ़ावा देने तथा किसानों, व्यापारियों व आम जनता की सहूलियत के लिए पार्सल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। रेल उपभोक्ता घर बैठे रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या रेलवे मोबाइल नंबर 9794845955 पर फोन कर पार्सल ट्रेनों व बुकिंग से संबंधित जानकारियां हासिल कर सकते हैं। माल ढुलाई में रेल उपभोक्ताओं को अतिरिक्त रियायतें भी दी जा रही हैं।

- 00326 नंबर की गोरखपुर-कोलकाता पार्सल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से शाम 5 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया सदर, सिवान, छपरा ग्रामीण, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, आसनसोल, बर्धमान व बंडेल स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 2.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में 003325 नंबर की कोलकाता-गोरखपुर पार्सल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से रात 9.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन शाम 6.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- गोरखपुर-पूना किसान पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 9.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गदरवारा, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, बुरहानपुर, भुसावल, जलगांव, मनमांड, अहमदनगर व दौड़ स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन रात 2.00 बबजे पुणे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में पुणे-गोरखपुर किसान पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक रविवार को पुणे से सुबह 10.50 बजे रवाना होगी। इन स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 5.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- 00402 नई दिल्ली-गुवाहाटी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को नई दिल्ली से 14.30 बजे रवाना होगी।

- 00401 गुवाहाटी-नई दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को गुवाहाटी से रात 00.30 बजे रवाना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें