Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPanchayat Meeting Highlights Development Plans and Schemes in Bhathat

क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा

Gorakhpur News - भटहट में क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा की गई। सहायक विकास अधिकारी ने एसएलडब्ल्यूएम योजना, शौंचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन और अधूरे विकास कार्यों की पूर्णता की जानकारी दी। पशु विभाग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 7 March 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार यादव ने विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एसएलडब्ल्यूएम (सालिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट) योजना से ब्लॉक के सभी पंचायतें आच्छादित कर दी गई है। शौंचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन चल रहा है। वहीं इसके साथ ही कार्ययोजना के अनुरूप 31 मार्च तक सभी अधूरे विकास कार्यो को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किये गए। इसी क्रम में पशु विभाग के सुरेंद्र उपाध्याय ने केसीसी कार्ड, पशु बीमा के साथ ही अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं अवर अभियंता लघु सिंचाई अवधेश सिंह ने लक्ष्य के सापेक्ष बोरिंग वितरण पर चर्चा शुरू की तो जंगल डुमरी नम्बर दो के प्रधान सिद्धू पासवान ने आरक्षण के साथ ही पंचायतवार जानकारी मांगी को कोई जवाब नहीं दे सके। इसी प्रकार बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर उर्मिला ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिक्षा विभाग के बीईओ सबिस्ता परवीन ने स्कूल में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।

बैठक में उपस्थित प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगा गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान अजय निषाद, वाजिद अली, बख्शीश अली, सर्मित कुमार, मनोज कुमार, अब्दुस्सलाम, नवीन कुमार, जितेंद्र प्रताप मौर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।