आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के 418 पदों के लिए 15,300 आवेदन
Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर बाल विकास विभाग
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर बाल विकास विभाग द्वारा 418 पदों पर निकाले गए विज्ञापन को लेकर 15,300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अब इन आवेदनों की स्क्रिनिंग की तैयारी की जा रही है। इसके बाद चयन समिति बैठक में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करेगी।
सीडीओ संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हो चुका है। इसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, भूमि सरंक्षण अधिकारी प्रियंका कुमारी, एडी बचत बृजेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा शामिल हैं। डीपीओ अभिनव मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के 418 पदों पर नियुक्ति को लेकर 15 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चयन समिति की बैठक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।