Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरOrchestral operator found dead on roadside accused of murder

आरकेस्ट्रा संचालक का सड़क किनारे मिला शव, हत्या का आरोप

गौरीबाजार- हाटा मार्ग पर मदरसन गांव के एक पेट्रोल पंप के समीप रविवार सुबह एक आर्केस्ट्रा संचालक का शव मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। गौरीबाजार के कतौरा...

Ajay Singh देवरिया हिन्दुस्तान टीम, देवरिया Sun, 12 Jan 2020 01:08 PM
share Share

गौरीबाजार- हाटा मार्ग पर मदरसन गांव के एक पेट्रोल पंप के समीप रविवार सुबह एक आर्केस्ट्रा संचालक का शव मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
गौरीबाजार के कतौरा निवासी रामकरन गौतम (45) पुत्र स्व. नोहर प्रसाद आरकेस्ट्रा चलाता था। उसने आरकेस्ट्रा बुकिंग के लिए बखरा चौराहे पर आफिस खोल रखा था। शनिवार देर शाम तक घर नही पहुंचने पर पत्नी ने उसके पास फोन मिलाया। उसने बाइक को किसी के ले जाने की बात बताई। बोला बाइक आने पर कुछ देर में घर पहुंच रहा है। सुबह तक घर नही पहुंचने पर परिवारीजन परेशान हो उठे और खोजबीन करने लगे। इसी बीच किसी ने गौरीबाजार- हाटा मार्ग पर मदरसन गांव के सामने पेट्रोल पंप के समीप एक युवक की शव मिलने की सूचना दी।

रोते बिलखते परिवारीजन मौके पर पहुंचे। मृतक के छोटे भाई परमात्मा ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क के पूर्वी पटरी पर पेट्रोल पंप के समीप पड़े शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव से दो सौ मीटर दूरी पर उसकी बाइक के कुछ क्षतिग्रस्त टुकड़े मिले हैं, परन्तु बाइक का पता नहीं चला। चेहरे पर कई जगह चोट के निशान की वजह से परिवारजनों ने आरकेस्ट्रा संचालक  की हत्या की आशंका जताया है। सीओ दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि युवक के शव मिलने की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक के मौत की वजह का पता चल पाएगा। परिवारजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमे की कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें