Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरOpposition to police post and housing construction in state garden complex

राजकीय उद्यान परिसर में पुलिस चौकी एवं आवास निर्माण का विरोध

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जिले के सबसे बड़े राजकीय उद्यान ‘व्ही पार्क मोहद्दीपुर में पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 9 March 2021 03:41 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

जिले के सबसे बड़े राजकीय उद्यान ‘व्ही पार्क मोहद्दीपुर में पुलिस चौकी एवं आवास के निर्माण के खिलाफ उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कर्मचारियों ने राजकीय उद्यान के अधीक्षक को पत्र लिख कर तत्काल निर्माण कार्य रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा पार्क की चाहरदीवारी के भीतर चौकी और आवास का निर्माण कराना अवैधानिक है।

कर्मचारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पार्क के स्वरूप में बदलाव करते हुए उद्यान बाजार के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया गया था। लेकिन इलहाबाद न्यायालय के आदेश पर उसे रोक दिया गया। वर्तमान में प्रस्तावित लाइट मेट्रो के सब स्टेशन के रूप में चिन्हित किया गया, लेकिन पब्लिक गार्डन होने के कारण गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आपत्तियां उल्लेखित करते हुए शासन को अवगत कराया। शासन ने भी इसे स्वीकार करते हुए मेट्रो के सब स्टेशन को अन्यत्र प्रस्तावित किया है। कर्मचारियों को कहना है कि इन उदाहरणों के बाद भी पुलिस विभाग, बिना विभागीय अनुमति के चाहरदीवारी के भीतर अवैध ढंग से पुलिस चौकी और आवास का निर्माण कर रहा है। यह निर्माण ऐसे स्थान पर किया जा रहा जिससे इस पार्क का व्ही स्वरूप ही खत्म हो जाएगा। कर्मचारियों ने राजकीय उद्यान अधीक्षक को पत्र लिख कर तत्काल निर्माण रोकने की मांग की है। चेताया है कि अन्यथा कर्मचारी आंदोलन को विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी उद्यान अधीक्षक की होगी। पत्र पर अमित मिश्रा, रामदरश, श्रीराम, जमुना यादव, देवनाथ, घनश्याम यादव, शेषनाथ, नुजरत हुसैन खॉ, कमल, सोहन, नरेंद्र सिंह, श्रीकशुन, रामयादव, रविंदर, माधव, गुलाबी देवी समेत 25 की संख्या में कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें