गोरखपुर में सवा दो महीने बाद कोविड-19 के सिर्फ 72 मरीज मिले
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे महानगरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। करीब सवा दो महीने बाद संक्रमण का ग्राफ 70 के करीब पहुंचा है। शनिवार को सिर्फ 72 मरीज मिले हैं। इससे पूर्व 21 जुलाई को 65 मरीज मिले थे।...
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे महानगरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। करीब सवा दो महीने बाद संक्रमण का ग्राफ 70 के करीब पहुंचा है। शनिवार को सिर्फ 72 मरीज मिले हैं। इससे पूर्व 21 जुलाई को 65 मरीज मिले थे। इसके बाद से लगातार 80 का आंकड़ा पार हो रहा था। संक्रमितों में शहर से लेकर गांव के लोग शामिल हैं। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 17061 पहुंच गया है। इनमें 15203 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि मौत की संख्या 278 ही है। एक्टिव केस 1580 रह गए हैं।
सितंबर में तो संक्रमितों की संख्या 420 तक पहुंच गई थी। विभाग का मानना है कि यह संख्या अब धीरे-धीरे घटती जाएगी। कोरोना की रफ्तार अगस्त और सितंबर माह की अपेक्षा अक्तूबर में धीरे-धीरे कम होती जा रही है। एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार 100 से कम मरीजों की संख्या रही है। इससे पूर्व 26 सिंतबर को 94 मरीज मिले थे। इसके बाद से लगातार 100 से 200 के बीच मरीजों का आंकड़ा पहुंच रहा था। इस बीच केवल 27 सिंतबर और दो अक्तूबर को 200 का आंकड़ा पार हुआ था। संक्रमितों की बात करें तो गोविंदनगर में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें आठ साल का एक मासूम भी शामिल हैं।
मोहद्दीपुर राम कृष्ण मंदिर में एक ही परिवार के दो लोग, राप्ती नगर में एक ही परिवार के दो लोग, राप्तीनगर फेज चार में एक ही परिवार के दो लोग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज का एक कर्मी, बशारतपुर के जगदीशपुर में एक ही परिवार के दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमित के परिजनों की जांच कराई जाएगी। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जाएगी।
शहरी क्षेत्र में मिले केवल 38 नए मरीज
शहर की बात करें तो केवल 38 नए मरीज मिले हैं। इनमें शाहपुर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 16 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा गोरखनाथ पांच, कोतवाली तीन, कैंट आठ, रामगढ़ताल दो, गुलरिहा तीन और तिवारीपुर में एक मरीज मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो 25 नए मरीज मिले हैं। इनमें बेलघाट, ब्रह्मपुर, कैंपियरगंज और पिपराइच में एक-एक, चरगांवा 11, कौड़ीराम, खोराबार में दो-दो, सरदारनगर और उरुवा में तीन-तीन नए मरीज मिले हैं। इनके अलावा नौ मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।
बीआरडी में पांच संक्रमितों की मौत
पिछले 24 घंटे में पांच संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें दो जिले के रहने वाले हैं। जबकि दो कुशीनगर और एक संतकबीरनगर की रहने वाली हैं। जिले के गोरखनाथ निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत शनिवार की दोपहर में हुई है। खोराबार क्षेत्र के बेलवार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत शुक्रवार की देर रात हुई है। कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के पकड़ियार निवासी 24 वर्षीय युवक की मौत शुक्रवार की देर रात, कुशीनगर के सेवरही निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत भी शुक्रवार की देर रात हुई है। संतकबीरनगर के महुली निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत शुक्रवार की देर रात हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।