हर ब्लॉक में एक कंपनी आज देगी नौकरी
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर शासन ने हर...
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर शासन ने हर ब्लॉक में रोजगार मेला संचालित किया है। इसके तहत बुधवार को जिले के सभी ब्लॉकों में एक-एक कंपनियां रोजगार के लिए साक्षात्कार करेंगी। इसमें इंटर पास छात्रों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
इसका आयोजन सेवायोजन कार्यालय कर रहा है। कार्यालय बुधवार को जिले के 20 ब्लॉक में रोजगार मेला लगाने जा रहा है। इसमे न्यूनतम योग्यता इंटर पास बेरोजगार जिले के 20 ब्लॉक में से किसी भी जगह पर जाकर अपना प्रमाणपत्र दिखाकर साक्षात्कार दे सकेंगे। इसके लिए सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों का निजी क्षेत्र की 20 कंपनियों से समझौता हुआ है। हर ब्लॉक में अलग-अलग कंपनी बेरोजगारों का चयन करेगी। इस रोजगार मेले में सैंकड़ों बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है।
सेवायोजन में पंजीकृत हैं 79585 : सेवायोजन कार्यालय में अब तक 79585 हजार बेरोजगार पंजीकृत हैं। वह इस रोजगार मेले में पात्र हैं। इसके अलावा भी कोई बेरोजगार जो इंटर पास हो वो इस रोजगार मेले में भाग ले सकता है। इसके लिए सभी कंपनियों के साथ सेवायोजन कार्यालय के एक-एक कर्मचारी की ड्यूटी भी अलग-अलग ब्लॉक में लगी है।
मौके पर होगा रजिस्ट्रेशन : इस रोजगार मेले में विभाग मौके पर पंजीकरण भी करेगा। पंजीकृत युवा ही मेले में शामिल हो सकेंगे। कोई भी युवा किसी भी ब्लॉक में जाकर पंजीकरण या साक्षात्कार में शामिल हो सकता है। इसके लिए कोई रोक टोक नहीं रहेगी। इच्छुक युवा को केवल अपना शैक्षणिक प्रमाणपत्र साथ लेकर आना पड़ेगा। ब्लॉक पर ही उसे जॉब के पैकेज भी जानकारी मिल जाएगी। सभी कंपनियां जिले से ही संबंधित हैं।
यहां पर रहेंगी यह कंपनी
पिपराइच- एलआईसी, भटहट- एलआईसी, चरगांवा- जेएमके, कालमी सर्विसेज, जंगल कौड़िया- एलआईसी, भरोहिया- एलआईसी, कैम्पियरगंज- गौरी शंकर सेवा संस्थान, पाली- इन्श्योर इफिसिएंट, सहजनवा- स्वीगी, पिपरौली- बेगा मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, खजनी- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बेलघाट- जेएमके, उरुवा- श्री साई सर्विसेज, गोला- एचडीएफसी लाइफ, बड़हलगंज- भारत हैवेल्स इलेक्ट्रानिक मैनपावर, गगहा- यूनिक सिक्योरिटी सर्विसेज बांसगांव- जेएमके, कौड़ीराम- आरपीसी कंसल्टेंट, ब्रह्मपुर-एलआईसीबीओ-टू, खोराबार- एलआईसी, सरदार नगर- यासिका फैसिलिटी मैनपावर सा., जेएमके,
बोले अफसर
सभी ब्लॉक पर पूरी तैयारी कर ली गई है। इस रोजगार मेले में हर ब्लॉक पर एक-एक कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है। विभागीय कर्मचारी कंपनी के अधिकारियों साथ रहकर साक्षात्कार में मदद करेंगे।
- अवधेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक निदेशक, सेवायोजन कार्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।